अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में भगवान जगन्नाथ की निकाली गई रथ यात्रा
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
अमेरिका के सबसे बड़ा शाहर फिल्मसिटी और बिज़नेस सिटी के नाम से मशहूर न्यू यॉर्क सिटी में इस्कॉन के संस्थापका चार्य स्वामी प्रभुपाद जी के द्वारा जगरनाथ रथ यात्रा का शुरूआत 1976 में स्वामी जी द्वारा किया गया था यह रथ यात्रा का आयोजन पहली बार हुआ था।
इस रथ यात्रा में पुरे दुनिया से हरे कृष्णा के भक्तों और सभी धर्मों के लोग भाग लेते हैं हर साल पचासा हज़ार लोग इस रथ यात्रा में भाग लेते हैं जो कि पूरे अमेरिका में सब से बड़ा रथयात्रा जगरनाथ जी का न्यूयॉर्क में होता है अमेरिका का सबसे बड़ा बिज़नेस सिटी और फ़िल्म सिटी के नाम से भी मशहूर जगह है यहाँ पर रोज़ लाखों यात्री आते हैं यहाँ पर पहली बार जगद्गुरू प्रभुपाद ने हरे कृष्णा का प्रचार न्यू यॉर्क शहर से ही शुरू किया था जो कि आज लाखों लोग सभी धर्मों को छोड़कर हरे कृष्णा के मंत्र का जाप कर रहे हैं और कृष्ण भक्ति का परचम पुरे अमेरिका में स्वामी प्रभुपाद ने लहराया था।
पाश्चात्य जगत के युवाओं का कल्याणक किया था इस रथ यात्रा में पुरा अमेरिका से आ कर भक्तों ने भाग लिया और पूरे शहर में हरिनाम संकीर्तन गाते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया। जिसमें बड़े बड़े संत महात्माओं ने इसमें शिरकत किया इस्कॉन के प्रसिद्ध गुरु राधानाथ स्वामी महाराज एवं उनके साथ वरिष्ठ साधु संत संन्यासियों ने इस रथ यात्रा में भाग लिया ।
इस्कॉन बाल्टीमोर के भक्तों के साथ बिष्णु रात दास उर्फ़ अमेरिकन बाबा ने भी इस रथ यात्रा में भाग लिया, साथ में बालटीमोर मंदिर के अध्यक्ष नील माधव दास, श्याम पांडे, शांता नन्द मिश्रा, कालिंदी देवी दासी, श्री नीरजा पांडे, पांचजन्य दास, मनोरम कृष्णा दास, प्रभु वाशिंगटन DC से युधिष्ठिर दास प्रभु, राकेश पुरी प्रभु, मंदिर के पुजारी कृष्णा प्रसाद दास, ब्रज बंधु दास, कुंज वाशी दास, विदुर दास प्रभू ने रथयात्रा भाग लिया ।
यह भी पढ़े
सिपाही से राइफल छीन ले गए; शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची टीम को बंधक बना की मनमानी
विधानसभा अध्यक्ष ने छठघाटों व सड़क का किया शिलान्यास
असिस्टेंट प्रोफेसर बन बढ़ाया क्षेत्र का मान
छात्रों में चिंता और अवसाद के क्या कारण है?
क्या भारत में 11.4% लोगों को डायबिटीज़/मधुमेह है?
हमारे लिए जल जीवन मिशन का क्या महत्त्व है?