बीडीओ ने नवनिर्वाचित पंचों व वार्डसदस्यों को दिलायी शपथ
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की कुड़वां, भोपतपुर, तेतहली,कुड़वां, हथिगाईं, राछोपाली, औराईं आदि पंचायतों में हुए उपचुनाव में नवनिर्वाचित तीन वार्ड सदस्यों व आठ ग्राम कचहरी पंचों का शपथ ग्रहण मंगलवार को 11 बजे प्रखंड कार्यालय के बीडीओ के चैंबर में कराया गया।
जिसमें कुड़वां पंचायत के वार्ड -11 से नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य राजेंद्र सिंह, भोपतपुर पंचायत के वार्ड-6 से नवनिर्वाचित जैबून निशा और तेतहली पंचायत के वार्ड नंबर-01 से नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य श्रीमती देवी को बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि और बीपीआरओ सूरज कुमार ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलवायी।
वहीं उन्होंने औराईं पंचायत के वार्ड-8 से नवनिर्वाचित पंच रामरती देवी, राछोपाली वार्ड-09 से नवनिर्वाचित पंच कमलावती देवी, तेतहली के वार्ड–07 से नव निर्वाचित पंच कलावती देवी,कुड़वां के वार्ड-07 से नवनिर्वाचित पंच कुसुम देवी और वार्ड नंबर-09 से नवनिर्वाचित पंच शौल कुमारी देवी और भोपतपुर के वार्ड -09 से नवनिर्वाचित पंच राजरानी और वार्ड-11 से
नवनिर्वाचित पंच उषा देवी के साथ ही हथिगाईं के वार्ड -13 से नव निर्वाचित पंच आरती देवी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। इस मौके प्रधान लिपिक अशोक प्रसाद,नाजिर सुनील कुमार, कार्यपालक सहायक कुमार चित्रांश, अकीबुल हसन आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें – मारपीट के मामले में आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
छापेमारी में बरामद पैसों का क्या करती है केन्द्रीय एजेंसियां?
क्यों मनाया जाता है विश्व बाल श्रम निषेध दिवस?
पहले नौकरी के लिए रेट कार्ड होता था-PM Modi
जब भारत के 120 जवान 2000 पाक सैनिकों पर भारी पड़े!