भाजपा सरकार की 9 साल के ताबही – बर्बादी के खिलाफ महागठबंधन ने जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना दिया
सारण जिले के बीस प्रखंडों पर एक ही दिन एक ही समय धरना आयोजित कर सरकार को अपनी एकता दिखाया गया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा । सदर प्रखंड मुख्यालय पर महागठबंधन द्वारा धरना के प्रदेश से नियुक्त राजद जिला प्रवेक्षक पूर्व मंत्री वृषीण पटेल एवं प्रदेश से नियुक्त जदयू प्रवेक्षक सह प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा के उपस्थिति में राजद प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव के अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना दिया गया । मंच संचालन जदयू के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने किया।
जदयू प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने सम्बोधित करते हुए कहा की मोदी शासन के 9 साल के कार्यकाल में महंगाई चरम पर है जिससे आम आदमी ताबही – बर्बादी,लूट – दमन और नफरत का भयावाह दौर साबित हुआ । महगाई की मार से जनता त्रस्त है रसोई गैस की कीमत 1300 रु प्रति सिलेंडर पार कर गईं है।
गरखा विधानसभा जदयू प्रभारी सह पूर्व विधायक प्रभुनाथ राम
लुढ़कते रुपए के बीच बिदेशी कर्ज साल -दर साल बढ़कर 620.7 अरब डालर तक पहुँच गया है 2014 के पहले देश की तमाम सकारो ने कुल मिलाकर 55 लाख करोड़ का कर्ज लिया था मोदी सरकार ने अपने 9 साल के शासन में अकेले 85 लाख करोड़ का कर्ज लिया उलटे 2021 में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अनुसार देश के हर ब्यक्ति के माथे पर करीब 32 हजार रुपये का कर्ज हो चला है।
जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा की केंद्र सरकार शिक्षा, स्वास्थ, सिंचाई, मनरेगा, सहित अन्य ग्रामीण विकास और कल्याणकारी योजनाओ के मद में लगातार कटौती कर रही है उसने मरेगा में 429 रु मजदूरी देने से साफ इंकार कर दिया जानवितण प्रणालियों और खाद्दान्न योजना को भी खत्म करने की साजिस कर रही है।
राजद जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राय ने कहा की नोट बंदी और जीएसटी की मार से छोटे – मझोले व्यवसायी अभी तक उभर भी नहीं पाए थे की इधर 2000 रु का नोट बन्द कर कालाधन पर हमले का एक बार फिर भ्रम पैदा किया जा रहा है भाजपा शासन काल में कारपोरेट लूट व खसोट कर सरकारी सरक्षण अपने चरम पर है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा की भाजपा द्वारा दलितों – पिछड़ो के आरक्षण में कटौती की भी साजिस अनवरत जारी है। सरकारी योजनाओं में सभी समुदाय के लिए न्यायसंगत व समावेशी विकास के लिए महागठबंधन ने केंद्र सरकार से जाति आधारित सर्वे की मांग की थी जिसे उसने नकार दिया केंद्र के इंकार के बाद बिहार सरकार ने अपने पहलकदमी पर जाति सर्वे का काम सुरु किया था भाजपा सर्वे के खिलाफ हाथ धो कर पीछे पर गईं आखिर भाजपा जाति सर्वे से कियो भाग रही है।
सीपीआई के जिला सचिव रामबाबू सिंह केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानो की आय दुगुनी करने का वादा किया था, लेकिन मोदी सरकार किसानों को उनकी जमीन से बेदखल कर कारपोरेटर के हाथों में जमीन देने का कानून लेकर आई
सीपीएम के जिला सचिव बटेसर कुशवाहा ने कहा की संघ – भाजपा फासिवादी उन्माद भी आज अपने चरम पर है सांसद के नए भवन उद्घाटन में राष्ट्रपति श्रीमती दरौपदि मुर्मू को बुलाया तक नहीं गया उसी प्रकार जगजीवन राम छात्रावास अनुदान योजना को बदल कर प्रधामंत्री योजना कर देना दलित समुदाय के एक बड़े नेता कस प्रति उसका घृणा को स्पष्ट रुप से प्रदर्शित करता है।
माले के जिला सचिव साभा राय ने कहा की जिस शामय नरेन्द्र मोदी नए सांसद भवन का उद्घाटन कर रहे थे थी उसी समय उसी दिल्ली में यौन उत्पीड़क बीजेपी सांसद ब्रभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की मांग कर रही महिला पहलवानों को सड़क पर घसीटा जा रहा था । जदयू जिला उपाध्यक्ष अरशद परवेज मुन्नी,राजद नेता राधेकृष्ण प्रसाद, राजद जिला सचिव सागर नौशेरवान,कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शंकर चौधरी, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज भारद्वाज, सीपीएम के शैलेन्दर यादव, सीपीआई के मुरारी सिंह,चंद्रभूषण पंडित, जदयू जिला प्रवक्ता मोहम्मद फिरोज कुसुम देवी,छठीलाल प्रसाद, जहाँगीर आलम मुन्ना,संजीव सिंब, कुमारी गुड्डी जायसवाल,डॉ रमेश प्रसाद, सम्भु मांझी ई0 प्रभास संकर, दिगंबर तिवारी,कुसुम रानी, सकीला बानो, रमेश किशन कुशवाहा, आशिफ़ खान सहित सैकड़ो लोगों शामिल थे। वही जलालपुर में जेपी सेनानी ललन देव तिवारी राजद अध्यक्ष श्रीराम राय,जदयू अध्यक्ष मनोज सिंह,कामरेड नागेंद्र राय,कांग्रेस के डा.ब्रजेन्द्र सिंह,पप्पू सिंह कुशवाहा,मनोज मिश्र,विमल तिवारी,दिनेश पंडित,प्रभुनाथ सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
यह भी पढ़े
बिपरजॉय तूफान:कई क्षेत्रों में समुद्र का पानी घुसा; तेज हवाओं से पेड़, टावर और खंभे गिरे
बिपरजॉय तूफान:कई क्षेत्रों में समुद्र का पानी घुसा; तेज हवाओं से पेड़, टावर और खंभे गिरे
मशरक कृषि कार्यालय में खरीफ महाअभियान कर्मशाला व प्रशिक्षण
केंद्रीय विद्यालय के पास कचरे के ढेर और खेत में लगा आग
चूल्हे के एक निकली चिंगारी ने नौ लोगो की आशियाना खाक बना डाला
बृजभूषण शरण सिंह पर एफ़आईआर से क्या समस्या का हल होगा?