नाइट ब्लड सर्वे- शत प्रतिशत सफलता को लेकर लैब टेक्नीशियन को दिया गया प्रशिक्षण:

नाइट ब्लड सर्वे- शत प्रतिशत सफलता को लेकर लैब टेक्नीशियन को दिया गया प्रशिक्षण:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

19 से 24 जून तक नाइट ब्लड सर्वे अभियान: सिविल सर्जन

नाइट ब्लड सर्वे को लेकर जिले के सभी एलटी को किया गया प्रशिक्षित: डीवीबीओ

रक्त का नमूना लेने से जांच तक की दी गई जानकारी: डब्ल्यूएचओ

श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार):


जिलेवासियों को फाइलेरिया (हाथी पांव एवं हाइड्रोसील) से मुक्ति दिलाने को लेकर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल परिसर के पारा मेडिकल संस्थान के सभागार में जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों से एक-एक लैब टेक्नीशियन के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी (डीवीडीसीओ) डॉ राजेंद्र प्रसाद मंडल, जिला वेक्टर जनित नियंत्रण पदाधिकारी (डीवीबीसीओ) रवि नंदन सिंह, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार सोनिया मंडल, रामकृष्ण परमहंस, डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय सलाहकार डॉ दिलीप कुमार, केयर इंडिया के डीपीओ चंदन कुमार सहित जिले के सभी एलटी शामिल थे।

 

आगामी 19 जून से 24 तक कराया जाएगा नाइट ब्लड सर्वे अभियान: सिविल सर्जन
प्रशिक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे अभियान का शुभारंभ आगामी 19 जून को होना है जबकि 24 जून को समाप्त होगा। जिसको लेकर सभी लैब टेक्नीशियन के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। हालांकि इससे पूर्व राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले से दो लैब टेक्नीशियन को भेजा गया था जो फ़िलहाल मास्टर ट्रेनर के रूप में मौजूद है। इनके अलावा आज सभी प्रखंडों के लैब टेक्नीशियन को प्रशिक्षित किया गया है। प्रशिक्षण के बाद जिले के सभी प्रखंडों में दो स्थलों का चयन किया गया है। जिसमें प्रत्येक प्रखंड में एक फिक्स व दूसरा रैंडम साइट चुनाव किया गया है।

 

नाइट ब्लड सर्वे को लेकर जिले के सभी एलटी को किया गया प्रशिक्षित: डीवीडीसीओ
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी (डीवीडीसीओ) डॉ राजेंद्र प्रसाद मंडल ने बताया कि एमडीए के पहले नाइट ब्लड सर्वे को संपादित करने के लिए जिले के सभी एलटी को प्रशिक्षित किया गया है। ताकि एनबीएस के दौरान किसी प्रकार से कोई दिक्कत नही हो। जिले के सभी प्रखंडों सहित चार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का चयन किया गया है। जहां प्रत्येक साइट से 300 स्लाइड (रक्त पट्ट संग्रह) कुल 600 सैंपल लिया जाएगा। सबसे अहम बात है कि रक्त के नमूने को रात्रि के 8:30 बजे से रात्रि के 12 बजे के बीच सैंपल लिया जाएगा। इसी के आधार पर अभियान के लिए प्रखंडों का चुनाव किया गया है। संक्रमण दर 1% से अधिक पाए जाने पर संबंधित प्रखंड में सर्वजन दवा वितरण कार्यक्रम चलाया जाएगा। नाइट ब्लड सर्वे के लिए प्रशिक्षित लैब टेक्नीशियन की सहायता से 20 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के रक्त नमूनों की जांच की जानी है। ताकि संबंधित इलाके में संभावित फाइलेरिया मरीजों का पता लगाया जा सके।

रक्त का नमूना लेने से लेकर जांच तक की दी गई जानकारी: डब्ल्यूएचओ
डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय सलाहकार डॉ दिलीप कुमार झा ने बताया कि जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में लैब टेक्नीशियन को सर्वे से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। इसी दौरान लोगों का रक्त के नमूने लेने से लेकर माइक्रोस्कोपिक जांच से जुड़ी हुई जानकारियों को बहुत ही बारीकी से अवगत कराया गया। दरअसल जांच के लिए संग्रहित रक्त नमूनों की सटीक व त्रुटिहीन जांच सुनिश्चित कराने में लैब टेक्नीशियन की भूमिका काफ़ी महत्वपूर्ण है। जो सर्वे की सफलता जांच की गुणवत्ता में निहित है। इसीलिए इस बार जांच नतीजों की क्रास जांच भी की जानी है। जहां माइक्रो फाइलेरिया संक्रमण की दर 01 फीसदी से अधिक पाया जाएगा वहां अगस्त महीने में सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा।

इनलोगों को किया गया प्रशिक्षित:
जिला मेलरिया कार्यालय के लैब टेक्नीशियन राजेन्द्र प्रसाद एवं कसबा के एलटी मुकेश कुमार को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है। राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले से इनलोगों को भेजा गया था। इनके अलावा पूर्णिया पूर्व पीएचसी के एलटी हबीबुर्रहमान, डगरुआ के एलटी राकेश कुमार, बायसी के एलटी सुशील कुमार, अमौर के एलटी शशि सुमन, बैसा के एलटी हसनैन आजम, जलालगढ़ के एलटी अनवर हयात, श्री नगर के एलटी पंकज कुमार, के नगर के एलटी शैलेन्द्र कुमार, बनमनखी के एलटी अनवर आलम, बी कोठी के एलटी सुजीत कुमार, धमदाहा के एलटी रंजीत कुमार, भवानीपुर के एलटी रूपेश कुमार पासवान, रुपौली के एलटी महम्मद जाहिद, माता स्थान यूपीएचसी के एलटी कुमार गौरव, माधोपरा यूपीएचसी के एलटी प्रियंका कुमारी, गुलाबबाग यूपीएचसी के एलटी अंकुश कुमार आनंद, पूर्णिया सिटी यूपीएचसी के एलटी गांधीयान को नाइट ब्लड सर्वे (एनबीएस) के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

यह भी पढ़े

भतीजी को हवस या शिकार बना वीडियो वायरल करने वाले चाचा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

दहेज प्रथा के बिरुद्ध लखना गांव के गुरु रविदास आश्रम में निःशुल्क आदर्श विवाह हुआ आयोजित

बिपरजॉय तूफान से तटीय इलाकों भारी तबाही के साथ भारी बारिश का दौर

जिनसे बिहार सम्भलता नहीं देश के प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे है  :  केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजना

जिनसे बिहार सम्भलता नहीं देश के प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे है  :  केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजना

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!