बेतिया में स्कूल खुला तो DEO पर भड़के DM:हीट-वेव के बीच बच्चों का स्कूल खोलने की आया था निर्देश, अब अगले आदेश तक बंद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में चल रहे हीट वेव के बीच पश्चिम चंपारण के विभिन्न निजी स्कूलों के संचालन शुरू होने की सूचना को डीएम दिनेश कुमार राय ने गंभीरता से ली है। उन्होंने इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीन को फटकार लगाते हुए तुरंत सभी निजी शिक्षण संस्थानों में अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिया है।
डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को यह भी आदेश दिया है कि हीट वेव के बीच जिले में खुले स्कूलों को चिह्नित करके कार्रवाई करें। डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कहा है कि ऐसी सूचना प्राप्त हो रही कि कई निजी शिक्षण संस्थान अवकाश के बाद भी विद्यालयों को खोल रहे, लेकिन जिले में हीट वेव के बीच यह सही नहीं है। इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।
कहा कि जिले के सभी स्कूलों को हर हाल में बंद रखना है। स्कूल का संचालन करने वाले संचालकों पर भी कार्रवाई का आदेश डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है। तेज धूप, लू और गर्मी के सितम के बीच स्कूल संचालन की सूचना मिलते ही DEO पर डीएम भड़क गए हैं।
बता दें कि जिले में तेज धूप, लू और गर्मी का सितम जारी है। ऐसे में जिले के कई स्कूलों के संचालन होने का सूचना बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय को शुक्रवार देर शाम मिली थी। डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीन को फोन कर जमकर फटकार लगाई। जल्द ही उन सभी स्कूलों की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। डीएम ने कहा कि स्कूल के डायरेक्टर और प्रिंसिपल को भी सोचना चाहिए कि इतनी तेज धूप, लू और गर्मी के बीच स्कूल को बंद रखें।
यह भी पढ़े
पटना में बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार:वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने की कार्रवाई
सिसवन की खबरें – नोनिया पट्टी में दरवाजा पर खड़ी बोलेरो चोरी
सीबीआई की राज्य में प्रवेश पर रोक,क्यों लगाई गई है?
नेताजी ने गांधीजी को चुनौती देने का साहस किया-NSA डोभाल
रघुनाथपुर में गर्मी का कहर जारी.अज्ञात अधेड़ विक्षिप्त की मौत.शव की पहचान कर पुलिस को सूचित करें
पटना में बदमाशों ने की 2 लाख की लूट:शिक्षक से दो लाख लेकर भागे, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस