उर्वरक की जमाखोरी, कालाबाजारी, निर्धारित दर से अधिक दरों पर बिक्री करने वालों पर होगी कडी कार्यवाही – डॉ. दिनेश चन्द्र
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क-
यूपी सहारनपुर के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में खरीफ फसलों की बुवाई एवं रोपाई के दृष्टिगत जनपद में उर्वरक उपलब्धता के संबंध में बैठक आहूत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि कृषकों को निर्धारित दरों पर उनकी जोत के अनुसार संस्तुत मात्रा में गुणवत्तायुक्त उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ ही जमाखोरी, कालाबाजारी, निर्धारित दर से अधिक दरों पर बिक्री तथा अन्य उत्पादों की टैगिंग पर अंकुश लगाना सुनिश्चित किया जाए।
इसके लिए कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों, जनपद के थोक उर्वरक विक्रेताओं, बफर स्टाकिस्ट एवं कंपनी प्रतिनिधियों के साथ तत्काल बैठक कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
उर्वरक कंपनी द्वारा थोक उर्वरक विक्रेताओं को एवं थोक विक्रेताओं द्वारा फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को प्रमुख उर्वरक यूरिया एवं डी.ए.पी. की आपूर्ति दिये जाने के साथ अन्य उर्वरक एवं उत्पादों की टैगिंग करके उर्वरकों की बिक्री न की जाए।
समस्त उर्वरकों की बिक्री कृषकों को निर्धारित मूल्य पर अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करायी जाए। यूरिया, डीएपी आदि अनुदानित उर्वरकों की बिक्री शत-प्रतिशत पी.ओ.एस. मशीन के माध्यम से कृषकों के मध्य सुनिश्चित करायी जाए। यह अवश्य सुनिश्चित किया जाए कि थोक उर्वरक विक्रेता अपने पास उर्वरक का अनावश्यक भण्डारण न करे जिससे स्थानीय स्तर पर कृत्रिम अभाव की स्थिति उत्पन्न हो।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ.अर्चना द्विवेदी, जिला कृषि अधिकारी धीरज कुमार सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े