मशरक की खबरें : सेवानिवृत्त इंजिनियर ओम प्रकाश सिंह की प्रतिमा का बनियापुर विधायक ने किया अनावरण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में सेवानिवृत्त इंजिनियर ओम प्रकाश सिंह (लवहर बाबू) के 10 वी पुण्यतिथि के अवसर पर प्रतिमा का अनावरण बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने किया। मौके पर उन्होंने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया और उनके विचारों को लोगों से साझा किया।
मौके पर उनके पुत्र बाबा हंस कन्ट्रक्शन के प्रबंधक शैलेश कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने बताया कि बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह के कर-कमलों से प्रतिमा का अनावरण किया गया। ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर विशाल भंडारे का कार्यक्रम में भाग लिया। वही मौके पर लक्ष्मी नारायण सिंह ब्राच मैनेजर, विरेन्द्र कुमार चीफ इंजीनियर,अजय ओझा इंजिनियर,प्रदीप राय जीएम, अभिषेक कुमार,आलोक कुमार, आशीष कुमार, जगदीश मिश्रा, सुनील सिंह,ओम प्रकाश सिंह, मुकेश कुमार मिंटू समेत अन्य जन प्रतिनिधि, शिक्षाविद्, बुद्धि जीवियों, समाजसेवी मौजूद रहें।
शौच करने गये शख्स की बिजली का करेंट लगने से मौत,परिजनों में छाया मातम
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के छपिया पूरब टोला गांव में शौच करने गये शख्स को बिजली का करेंट लगने से अचेतावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान छपिया पूरब टोला गांव निवासी भूरी राम का 40 वर्षीय पुत्र मुकेश राम के रूप में हुई।
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि शौच करने के लिए घर से बाहर नहर की तरफ गया था उसी दौरान टूटे तार में करेंट लग गया जिसे परिजनों द्वारा इलाज के अचेतावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक बेहद ही गरीब हैं और मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण चलाता था। मृतक को 5 लड़की और 1 लड़का है।
यह भी पढ़े
नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदलकर प्रधानमंत्री संग्रहालय कर दिया गया है,क्यों?
आओ करें सामान्य योग प्रोटोकॉल का अभ्यास
Liquid Cocaine:क्या है लिक्विड कोकीन?
सीवान : भीषण गर्मी एवं लू के कारण 27 जून तक आठवी कक्षा की पढ़ाई स्थगित