भगवानपुर हाट की खबरें : भूमि विवाद में गाजियापुर में हुई मारपीट में आठ व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान ( बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के गाजियापुर गांव में दो पक्षों में रविवार को भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में आठ लोग खुलुहान हो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती हुए । घायलों में एक पक्ष के बृज किशोर पांडेय , रूपेश पांडेय , रजनीश पांडेय , किशन कुमार , शशि देवी शामिल है ।
जबकि दूसरे पक्ष के बबलू कुमार पांडेय , संदन पांडेय तथा मनीष कुमार पांडेय है । सभी घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है । घायलों में एक पक्षके रजनीश पांडेय तथा दूसरे पक्ष के बबलू कुमार पांडेय तथा संदन पांडेय को गंभीर चोट लगने के कारण सदर अस्पताल सिवान रेफर किया गया है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक करवाइकी जाएगी ।
सूखे आम के कटे पेड़ के लकड़ी को ले हुई मारपीट प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान ( बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के नगवां गांव के परमा नंद प्रसाद के आवेदन पर गांव के ही छ लोगो पर मारपीट तथा गाली गलौज करने के मामले में शनिवार को प्राथमिकी दरजकी गई है ।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि परमा नंद प्रसाद ने द्वारा दिए गए आवेदन में गांव के ही भरत दुबे , सरोज दुबे , दिलीप दुबे , मुकेश दुबे , राहुल दुबे तथा मनोज दुबे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसने अपने सूखे आम के पेड़ को काट दिया था । उक्त सभी लोग बल पूर्वक काटे गए आम के पेड़ के लकड़ी उठाकर ले जा रहें थे । मना करने पर उनके साथ मारपीट एवं गाली गलौज किया ।
यह भी पढ़े
सुख रहे धान के बिचड़े को देख किसान परेशान
विश्वपटल पर बढ़ी है भारत की शान-मिथिलेश तिवारी
जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने किया सीएचसी बड़हरिया का औचक निरीक्षण ,हड़कंप
मशरक की खबरें – मामा के यहां आए बच्चें को लगा बिजली का करंट
नालंदा में प्रेमी जोड़े के फरार होने के बाद गांव में बवाल में कई पुलिसकर्मी हुए घायल
सुप्रसिद्ध चिकित्सक एवं भाजपा नेता डा. प्रभात मिश्रा अब नहीं रहे
हमें ज्यादा गर्मी क्यों लग रही है?
लोकतांत्रिक व्यवस्था में हिंसा और नफरत के लिए कोई जगह नहीं
पत्रकार की माता की मृत्यु पर शोक की लहर
Rani Laxmibai Death Anniversary:हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो, झांसी वाली रानी थी