जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने किया सीएचसी बड़हरिया का औचक निरीक्षण ,हड़कंप
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,बड़हरिया का औचक निरीक्षण किया। डीएम के औचक निरीक्षण से स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मच गया। जन स्वास्थ्य सुविधाओं को आमजनता को सहजता पूर्वक पहुंचाने को लेकर डीएम श्री गुप्ता नहीं बेहतरी को लेकर सीएचसी पहुंचे डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने सबसे पहले चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति का जायजा लिया।
इसके साथ ही, उन्होंने भर्ती मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने अस्पताल के भीतर और अस्पताल परिसर की साफ-सफाई का भी जायजा लिया और साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने रजिस्ट्रेशन काउंटर, ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड,प्रतिरक्षण कक्ष, लेबर रुम,महिला कक्ष,दंत चिकित्सक कक्ष,दवा वितरण कक्ष, पैथोलॉजी जांच केंद्र,आयुष्मान भारत सहित सभी विभागों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दंत चिकित्सक डॉ सच्चिदानंद अनुपस्थित पाये गये,जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। डीएम श्री गुप्ता ने पैथोलॉजी जांच केंद्र के निरीक्षण के दौरान टेस्ट की संख्या कम पाये जाने पर नाराजगी जताते हुए जांच की संख्या बढ़ाये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने चहारदीवारी सहित छोटी-मोटी कमियों को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीज व उनके परिजनों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें।
साथ ही,उन्होंने बड़हरिया थाना में लगे जनता दरबार का निरीक्षण किया।उन्होंने कहा कि भूमि संबंधित विवादों का स्थानीय स्तर पर निष्पादन आवश्यक है।इससे सामाजिक सौहार्द बना रहेगा और कोर्ट पर अनावश्यक दबाव नहीं बढ़ेगा।
इस मौके पर एडीएम जावेद अहसन अंसारी, बीडीओ प्रणव कुमार गिरि,सीओ अनिल श्रीवास्तव, हेल्थ मैनेजर महताब अनवर,डॉ शर्फुद्दीन अहमद,एकाउंट सुभाषचंद्र महतो,एलटी प्रभात उपाध्याय, बीसीएम रुबी कुमारी, स्मृतिरंजन, रजनीश रंजन, नीलोत्पल कुमार,एएनएम शारदा कुमारी, कुमारी सलोनी सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
नालंदा में प्रेमी जोड़े के फरार होने के बाद गांव में बवाल में कई पुलिसकर्मी हुए घायल
सुप्रसिद्ध चिकित्सक एवं भाजपा नेता डा. प्रभात मिश्रा अब नहीं रहे
हमें ज्यादा गर्मी क्यों लग रही है?
लोकतांत्रिक व्यवस्था में हिंसा और नफरत के लिए कोई जगह नहीं
पत्रकार की माता की मृत्यु पर शोक की लहर
Rani Laxmibai Death Anniversary:हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो, झांसी वाली रानी थी