कोठियां सोडागोदाम में भगवान भोलेनाथ का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा जिले के गरखा प्रखंड अंतर्गत कोठियां सोडागोदाम गांव में शिव मंदिर निर्माण का कार्य गांव के सहयोग के बल पर तेजी से हो रहा है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने कोठियां,सोडागोदाम, धनौरा, मदनपुर से चंदा इकट्ठा कर मंदिर निर्माण के लिए बाहर से कलाकार को बुलाकर मंदिर निर्माण का कार्य पूरा कराने में दिन रात लगे हुए हैं।
स्थानीय अमीन शिवकुमार ने बताया कि हम सभी की बहुत दिनों से हार्दिक इच्छा थी कि भगवान भोलेनाथ का एक भव्य मंदिर कोठियां सोडागोदाम में बने। इसके लिए हम सभी स्थानीय लोगों ने घर-घर जाकर चन्दा इकठ्ठा करने लगे ।जैसे जैसे चन्दा की राशि आनी शुरू हुई वैसे ही निर्माण कार्य में तेजी से होना शुरू हो गया।
मंदिर का निर्माण अब अंतिम चरण में है जो भी भक्त या दानी अपनी स्वेच्छा से दान या किसी प्रकार का सहयोग करने को इच्छुक हैं वे मंदिर निर्माण कमिटी से सम्पर्क कर सकते हैं।
श्री श्री 108 ब्रमलिन जगरनाथ दास जी महाराज,श्री श्री108 शिंगाशन दासजी महाराज एवं मंगल दास जी महाराज ने अर्धनिर्मित मंदिर का कार्य पुरी करने में भरपूर सहयोग मिला है।
मंदिर निर्माण में मुख्य रूप से शिवकुमार सिंह,पवन कुमार, सतेन्द्र कुमार ,रामलायक सिंह, राजकुमार सिंह, सुबोध कुमार, शिक्षक श्रीधर प्रसाद,सहित सभी स्थानीय लोगों की भूमिका रही है।
यह भी पढ़े
सुख रहे धान के बिचड़े को देख किसान परेशान
विश्वपटल पर बढ़ी है भारत की शान-मिथिलेश तिवारी
जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने किया सीएचसी बड़हरिया का औचक निरीक्षण ,हड़कंप
मशरक की खबरें – मामा के यहां आए बच्चें को लगा बिजली का करंट
नालंदा में प्रेमी जोड़े के फरार होने के बाद गांव में बवाल में कई पुलिसकर्मी हुए घायल
सुप्रसिद्ध चिकित्सक एवं भाजपा नेता डा. प्रभात मिश्रा अब नहीं रहे
हमें ज्यादा गर्मी क्यों लग रही है?
लोकतांत्रिक व्यवस्था में हिंसा और नफरत के लिए कोई जगह नहीं
पत्रकार की माता की मृत्यु पर शोक की लहर
Rani Laxmibai Death Anniversary:हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो, झांसी वाली रानी थी