तालाब के किनारे मिला शव परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह,बाराबंकी (यूपी):
यूपी के बाराबंकी जनपद के सैदनपुर बदोसराय खुर्द मऊ मार्ग पर तालाब के किनारे एक 40 वर्षीय युवक का शव पड़ा होने की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गांव के ही 2 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया है घटनास्थल का अपर पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया है।
मामला कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के खुर्द मऊ से बदोसराय जाने वाले सड़क के किनारे स्थित इटिया शहीदन मजार के समीप रविवार की सुबह तालाब के किनारे एक पड़ा हुआ शव ग्रामीणों के द्वारा देखा गया सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उसके जेब से आधार वोटर कार्ड के आधार पर उसकी पहचान हजरत पूर गांव के रहने वाले कैलाश 40 वर्ष के रूप में किया है। पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गांव के ही अंशू व तिलकराम पर हत्या का आरोप लगाते हुए उन्हें नामजद किया है। शव का गला सफेद रंग के गमछे से कसा हुआ था शरीर पर चोट के निशान हत्या किए जाने का इशारा कर रहे थे घटनास्थल का अपर पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि मृतक की पत्नी रेनू की तहरीर पर गांव के ही दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए उन्हें नामजद किया है जिसमें से एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े
सुख रहे धान के बिचड़े को देख किसान परेशान
विश्वपटल पर बढ़ी है भारत की शान-मिथिलेश तिवारी
जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने किया सीएचसी बड़हरिया का औचक निरीक्षण ,हड़कंप
मशरक की खबरें – मामा के यहां आए बच्चें को लगा बिजली का करंट
नालंदा में प्रेमी जोड़े के फरार होने के बाद गांव में बवाल में कई पुलिसकर्मी हुए घायल
सुप्रसिद्ध चिकित्सक एवं भाजपा नेता डा. प्रभात मिश्रा अब नहीं रहे
हमें ज्यादा गर्मी क्यों लग रही है?
लोकतांत्रिक व्यवस्था में हिंसा और नफरत के लिए कोई जगह नहीं
पत्रकार की माता की मृत्यु पर शोक की लहर
Rani Laxmibai Death Anniversary:हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो, झांसी वाली रानी थी