Breaking

तेजस्वी यादव ने माना- पुलिस के पास जाने से डरते हैं गरीब लोग, दोस्ती की सलाह देते हुए कहीं ये बात

तेजस्वी यादव ने माना- पुलिस के पास जाने से डरते हैं गरीब लोग, दोस्ती की सलाह देते हुए कहीं ये बात

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पटना: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने पुलिस को जनता का दोस्त बनने की सलाह देते हुए गरीबों तक पहुंचने को कहा है।

बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीसैप-5) के परिसर में आयोजित पुलिस एसोसिएशन के 40वें महाधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए तेजस्वी ने कहा कि गरीब लोग पुलिस के पास जाने से घबराते हैं, इसलिए पुलिस खुद उन तक जाए और उनकी समस्याओं का समाधान करे। उन्होंने राज्य सरकार के स्तर से पुलिसकर्मियों की समस्याओं का निष्पादन करने का भी आश्वासन दिया।

अध्यक्ष को दी बधाई
तेजस्वी ने लगातार चौथी बार बिहार पुलिस एसोसिएशन का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर मृत्युंजय कुमार सिंह को बधाई दी। कहा कि हार-जीत होती रहती है, लेकिन सभी पुलिसकर्मियों की समस्याओं को दूर करने की कोशिश की जानी चाहिए। विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने भी कहा कि पुलिस जनता की सेवा के लिए है।

छोटी बातों पर दंडित करने पर लगे रोक
नवनिर्वाचित अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि, पुलिस एसोसिएशन से जुड़े कर्मी बिहार पुलिस की रीढ़ हैं। मांग करते हुए कहा कि छोटी-छोटी बातों के लिए जिला पुलिस अधीक्षकों द्वारा पुलिसकर्मियों को दंडित करने की कार्रवाई पर रोक लगे। उन्होंने एसोसिएशन भवन परिसर में ही गेस्ट हाउस बनाने और पुलिस पदाधिकारियों के लिए कैशलेस मेडिकल कार्ड जारी किए जाने की भी मांग की।

कार्यक्रम में सभी पुलिसकर्मियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व संगठन के अन्य पदाधिकारियों का फूल-माला से स्वागत किया।
बिहार पुलिस एसोसिएशन की प्रमुख मांगें :-
इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारियों को तीन स्टार लगाने की अनुमति दी जाए। पुलिस निरीक्षक एवं समकक्ष को राजपत्रित पदाधिकारी घोषित किया जाए। पुलिस गेस्ट हाउस का निर्माण किया जाए। कैशलेश मेडिकल कार्ड जारी किया जाए। छुट्टी अनिवार्य की जाए। मोबाइल, इंटरनेट भत्ता दिया जाए। थानों में सरकारी गाड़ियों के ईंधन का कोटा बढ़ाया जाए। नक्सली हमले में शहीद पुलिसकर्मियों के आश्रित को सेवाकाल तक पूरा वेतन भुगतान हो

सेंट्रल पैनल में दो नए सदस्यों की एंट्री
बिहार पुलिस एसोसिएशन के सेंट्रल पैनल में दो नए सदस्यों की एंट्री हुई है। संयुक्त सचिव के पद पर नीरज कुमार सिंह और संगीता कुमारी पहली बार चुने गये हैं मृत्युंजय कुमार सिंह चौथी बार अध्यक्ष बने। वहीं महामंत्री के रूप में कपिलेश्वर पासवान और उपाध्यक्ष के रूप में यशोदानंद पांडेय लगातार दूसरी बार चुने गए। वंदना कुमारी ने मृत्युंजय सिंह के पैनल के दशरथ यादव को हरा कर जीत दर्ज की।

यह भी पढ़े

सीवान पुलिस की नाकामी के कारण दो युवकों को लगी गोली, पटना रेफर

सिसवन की खबरें –  शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में एक व्‍यक्ति गिरफ्तार

प्रो० डॉ० कैलाश पति गोस्वामी के प्राचार्य बनने पर एनसीसी कैडटों ने दी बधाई

सीवान में पटना का शराब माफिया गिरफ्तार

एम एल सी के साथ नीरज भैया महंत ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन

पूर्णिया : स्मैक एवं ब्राउनशुगर का सबसे बड़ा हब है पश्चिम बंगाल का मालदा जिला

Leave a Reply

error: Content is protected !!