यूपी की अबतक की प्रमुख खबरें
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, स्टेट डेस्क:
लखनऊ l उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास 5 कालिदास मार्ग पर
हीट वेव को लेकर समीक्षा बैठक शुरू l
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मौजूदा हालात पर हीटवेव की समीक्षा कर रहे हैं l
बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ,
प्रमुख सचिव राजस्व, अपर मुख्य सचिव वन,राहत आयुक्त समेत कई अधिकारी बैठक में मौजूद l
➡️लखनऊ l उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने 8 आई पी एस अधिकारियों का किया स्थानांतरण l
➡️नीलाब्बजा चौधरी सहायक पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय कमिश्नर लखनऊ से संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध व मुख्यालय कमिश्नरेट कानपुर बनाए गए l
➡️आकाश कुलहरी अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज से संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय कमिश्नर लखनऊ बने l
➡️रविशंकर छवि अपर पुलिस आयुक्त गौतम बुद्धनगर से पुलिस उपनिरीक्षक लोक शिकायत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश बनाए गए l
➡️अमित वर्मा पुलिस महानिरीक्षक राज्य विशेष अनुसंधान दल से अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर किया गया हस्तांतरण निरस्त l
➡️बबलू कुमार पुलिस उप निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ से अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुध नगर बनाए गए l
➡️पवन कुमार पुलिस अधीक्षक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज बनाए गए l
➡️श्रीमती सुनीता पुलिस अधीक्षक प्रशासन मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गौतम बुधनगर बनाई गई l
➡️श्रीमती श्रद्धा नागेंद्र पांडे पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज बने l
➡️मेरठ – कांवड़ यात्रा को लेकर 4 राज्यों के अफसरों की उत्तर प्रदेश के डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता में मीटिंग, शुरू l DGP विजय कुमार अपर मुख्य सचिव संजय प्रसाद,उत्तराखंड,हरियाणा,दिल्ली, उत्तर प्रदेश के अधिकारी बैठक में शामिल , मेरठ के कमिश्नरी सभागार में ऐतिहासिक श्री औघड़नाथ महादेव मंदिर जाएंगे अफसर, दिल्ली हाइवे, कांवड़ मार्ग का जायजा लेने जायेंगे अफसर, उत्तर प्रदेश वेस्ट के कई जिलों के अफसर भी मीटिंग में मौजूद,
➡️अब तक के खास समाचार➡️
➡️लखनऊ- राजाजीपुरम पावर हाउस को पब्लिक ने घेरा , लगातार बिजली कटौती से जनता परेशान, भीषण गर्मी में लगातार हो रही बिजली कटौती, आवास विकास न्यू पावर हाउस का किया घेराव, पावर हाउस से गायब मिले जिम्मेदार कर्मचारी, आदेश के बाद भी नहीं हो रही बिजली कटौती पर रोक, बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही.
➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश के सभी अस्पतालों में अलर्ट, लू, डायरिया की बीमारियों को लेकर सतर्कता के निर्देश, संक्रामक बीमारियों को लेकर सतर्कता के निर्देश, दवा,इमरजेंसी को और बेहतर करने के निर्देश, डॉक्टर,स्वास्थ्य कर्मी एक-एक मरीज की करेंगे निगरानी, बलिया में मौतों के बाद देवरिया,प्रतापगढ़ में कई मौतें, स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को भेजा गया बलिया, रिपोर्ट के बाद जिम्मेदारों पर सख्ती से होगी कार्रवाई, जल निगम,स्वास्थ्य विभाग पानी की भी कर रहा जांच, जिस गांव में ज्यादा मौतें हुईं वहां भेजी जा रही टीम.
➡️लखनऊ- अखिलेश यादव ने BJP को हराने के लिए मांगा साथ, बीजेपी को हराने के लिए अन्य दलों से मांगा साथ, लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर जीत के लिए मांगा साथ, अखिलेश ने अन्य दलों को साथ आने की कही बात, जो भी भाजपा को हराना चाहता है वो साथ आए, हमारी पार्टी के साथ आए हम उसका सम्मान करेंगे-अखिलेश, 23 जून की बैठक में निकलेगा कोई बड़ा रास्ता-अखिलेश, जो भी दल हमारे साथ आना चाहे वो आ सकता है-अखिलेश, अखिलेश यादव नहीं करेंगे कांग्रेस,बसपा से भी परहेज.
➡️लखनऊ-मुंबई में आयोजित हुआ विधायकों का राष्ट्रीय सम्मेलन, यूपी के दो विधायकों के कामों की सराहना की गई, विधायक पंकज सिंह के कामों की सराहना की गई, विधायक अदिति सिंह के काम की सराहना की गई , देश भर के 75 विधायकों के काम को किया गया था पेश.
➡️लखनऊ- पीएचसी में तैनात 11 डॉक्टरों ने छोड़ दी नौकरी, एक-एक कर 11 डॉक्टरों ने छोड़ दी अपनी नौकरी , इनमें 7 स्थाई और 4 संविदा डॉक्टर शामिल हैं, पीएचसी अब स्टाफ नर्स के भरोसे चल रही है, सीएमओ के अधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नहीं, ऐसे में कई पीएचसी बिना डॉक्टरों के चल रहे हैं, पीएचसी पर तैनात दूसरा स्टाफ मरीजों को दवा दे रहा, डॉक्टरों के लगातार नौकरी छोड़ने से विभाग में हड़कंप, अन्य डॉक्टरों ने भी नौकरी छोड़ने के लिए पत्र भेजा है, स्वास्थ्य विभाग अब नए सिरे से भर्ती की तैयारी कर रहा.
➡️लखनऊ- टेढ़ी पटरियों, रेल फ्रैक्चर का पता लगाएगी यूएसएफडी,आरडीएसओ कर रहा अनुसंधान, जल्द होगी तैयार , हादसों को लेकर यूएसएफडी मशीन तैयार की है,टेढ़ी पटरियों,रेल फ्रैक्चर से होने वाले हादसों पर अंकुश लगेगा, जिसको लेकर रेलवे ट्रैक पर टेस्टिंग चल रही है.
➡️लखनऊ- मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कार्यक्रम, BJP का घर-घर संपर्क महाअभियान होगा शुरू,भाजपा के बड़े नेता, कार्यकर्ता घर-घर पहुंचेंगे, घर-घर पहुंचकर लोगों को सम्मानित करेगी BJP,नमो एवं सरल एप पर अपलोड की जाएगी फोटो, 21 से 30 जून तक घर-घर दस्तक देगी भाजपा , हर लोकसभा क्षेत्र में 1 हजार परिवार सम्मानित किए जाएंगे, हर वरिष्ठ पदाधिकारी 25 विशिष्ट परिवारों से करेगा संवाद.
➡️लखनऊ- भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर आज बड़ी बैठक, विस्तारकों से मांगी गई 14 हारी हुई सीटों की रिपोर्ट, भाजपा 2019 में हारी हुई सीटों पर रिपोर्ट की तलब, लोक सभा सीटों पर भेजे गए विस्तारकों से रिपोर्ट की तलब, 14 लोकसभा सीटों पर विधानसभा वार भेजे गए थे विस्तारक, भाजपा मुख्यालय में होने वाली बैठक में रिपोर्ट पर मंथन.
➡️लखनऊ- लोकसभा की प्रत्येक विधानसभा पर 84 विस्तारक भेजे , ये विस्तारक भाजपा के पूर्ण कालिक कार्यकर्ता होंगे , जो मूल रूप से किसी और ज़िले या शहर के होंगे , ये अपने तय क्षेत्र में रह कर रिपोर्ट तैयार कर भेजेंगे , भाजपा के बूथ स्तर तक जानकारी कर रही तैयार.
➡️लखनऊ- एआई तकनीक सेफ सिटी परियोजना का बनेगी हिस्सा, सरकारी और निजी सीसीटीवी कैमरों को जोड़ा जाएगा, 112 यूपी से जोड़कर होगी महिला सुरक्षा, महिलाओं पर हमला भांप कर तत्काल भेजेगा सिग्नल, एआई चिह्नित कर एसओएस सिग्नल जारी कर देगा.
➡️लखनऊ- मॉर्निंग वॉकर्स के बीच योग का अलख जगा रही BJP, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने खुद उठाई जिम्मेदारी, योग दिवस को सफल बनाने में प्रदेश में टीमें लगाई, तमाम बड़े नेता सुबह-सुबह लोगों के बीच पहुंच रहे पार्क, मॉर्निंग वॉकर्स को योग के फायदे बता रहे BJP नेता, MP/MLA को अपने क्षेत्रों में योग कराने की जिम्मेदारी, एक-एक हजार लोग जुटाकर योग कराएंगे सांसद,विधायक, लोकसभा क्षेत्रों में मौजूद रहेंगे केंद्रीय मंत्री, बड़े पदाधिकारी.
➡️लखनऊ- महापौर सुषमा खर्कवाल का आज का कार्यक्रम,नगर निगम के आरआर विभाग कैंपस में कार्यक्रम, 1200 ट्राई साइकिल, हैंड रिक्शा ट्रॉली का वितरण, साफ-सफाई के लिए ट्राई साइकिल, हैंड रिक्शा ट्रॉली, सुबह 10 बजे आरआर कैंपस से रवाना करेंगी महापौर.
लखनऊ – प्लाटून कमांडर राधेश मिश्रा पर गंभीर आरोप, महिला होमगार्ड को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप, राधेश मिश्रा पर महिला होमगार्ड ने लगाए आरोप, भेजे गए अश्लील मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल.
➡️लखनऊ- ओमप्रकाश राजभर, BJP के बीच सीट को लेकर फंसी बात, सीटें फाइनल के बाद आधिकारिक गठबंधन की होगी घोषणा , राजभर के प्रभाव का आकलन करने के बाद तय होगी सीटें , भाजपा राजभर की भूमिका का कर रही है अध्ययन , भाजपा,सुभासपा के बीच गठबंधन को माना जा रहा तय , राजभर की ओर 2 से तीन सीटों पर की गई है दावेदारी , जल्द ही दोनों दलों के नेताओं की दिल्ली में बैठक की संभावना, पूर्वांचल की 28 लोक सभा सीटों पर राजभर का है दबदबा.
➡️लखनऊ- लोक सभा चुनाव की तैयारियों में तेजी से जुटी सपा, सपा अंदर ही अंदर लोक सभा टिकट कर रही फाइनल, उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की तैयारी में जुटी सपा , अगस्त,सितम्बर तक सभी सीटों पर उम्मीदवार जल्द, मैनपुरी,कन्नौज सीटें मुलायम परिवार के बीच ही रहेंगी, आजमगढ़,फिरोजाबाद सीटें मुलायम परिवार के बीच ही रहेंगी , बदायूं सीट को लेकर फिलहाल कोई स्थिति स्पष्ट नहीं , बदायूं जिले से धर्मेन्द्र यादव रह चुके हैं सांसद, मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन ही लड़ेंगे आगामी चुनाव , बलिया,मऊ,लखीमपुर के लिए पार्टी नेतृत्व कर चुका इशारा, डुमरियागंज से भी पार्टी नेतृत्व कर चुका है इशारा , हम चुनाव की तैयारी कर रहे हैं- शिवपाल यादव, जल्द ही सभी के टिकट किए जाएंगे फाइनल-शिवपाल, सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए बिसात बिछाना किया शुरू, सपा लगभग 12 नेताओं को मैदान में उतारने की दे चुकी संकेत.
➡️लखनऊ- पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर , बाइक सवार एक की मौत,2 लोग घायल, परसहिया गांव के निवासी थे बाइक सवार , इटौंजा थाना क्षेत्र के महोना मार्ग की घटना.
➡️महराजगंज- लूट के कई दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, दिनदहाड़े SBI के ग्राहक सेवा केंद्र में हुई थी लूट, असलहे के बल पर 3 युवकों ने निकाले थे रुपए, करीब 50000 रुपये,लैपटॉप,फोन लूट ले गए थे बदमाश, घटना के खुलासे के लिए SP ने लगाई है कई टीमें, निचलौल के घोड़हवा चौक कस्बे का मामला.
➡️हापुड़- ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे लिया, हापुड़ देहात के दयोमी फाटक की घटना.
➡️हापुड़- ट्रामा सेंटर का निर्माण कार्य जल्द होगा पूरा, निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए बजट जारी, शासन ने निर्माण के लिए बजट जारी किया, शासन से 1.30 करोड़ का बजट जारी किया , ट्रामा सेंटर बनने से मरीजों को मिलेगा लाभ, सिखेड़ा के पास हो रहा है ट्रामा सेंटर का निर्माण.
➡️बागपत- इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी मदरसे के शिक्षक को किया गिरफ्तार, देवी-देवता और पुलवामा के शहीदों पर की थी टिप्पणी, संज्ञान लेकर की गिरफ्तारी, पुलिस ने आरोपी शिक्षक आकिब से मोबाइल किया बरामद, सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने की आरोपी की गिरफ्तारी.
➡️हापुड़ – मामूली कहासुनी में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, घर में घुसकर हथियारों से हमला करने का आरोप, मारपीट के दौरान दोनों पक्षों में हुआ पथराव , पुलिस ने 3 नामजद समेत कई लोगों पर केस किया दर्ज, रुपयों के लेन-देन का बताया जा रहा है विवाद, जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र की घटना.
➡️मथुरा – आगरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग कैंटर में लगी आग, आग की लपटें देख हाईवे पर मचा हड़कम्प, चालक और क्लीनर ने कूदकर बचाई अपनी जान, मथुरा से दिल्ली की तरफ जा रहा था कैंटर, कैंटर में आग लगने का वीडियो आया सामने, कोसीकला थाना क्षेत्र के पशुपति फैक्ट्री का मामला.
➡️मेरठ- , बीजेपी नेता के ठेकेदार भाई के पानी चोरी का मामला, बीजेपी नेता पर कार्रवाई के बजाय रद्द कर दिया ठेका, नगर निगम के अफसरों ने रसूखों के सामने टेके घुटने, अब नये सिरे से किये जायेंगे पानी टंकी,पंपों के ठेके, बीजेपी महानगर के महामंत्री महेश बाली का भाई ठेकेदार, बीजेपी नेता के भाई हिमांशु बाली पर 36 टंकियों के ठेके, एक दशक से बीजेपी नेता, चचेरे भाई का ठेकों में वर्चस्व, बीजेपी नेता के ठेकेदार भाई को महज नोटिस देकर छोड़ा, महीनों से हर रोज लाखों लीटर पानी चोरी में कार्रवाई नहीं.
➡️वाराणसी- गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार दिये जाने की घोषणा, गांधी शांति पुरस्कार 2021 दिए जाने की घोषणा, संस्कृति मंत्रालय के घोषणा से संतों में खुशी , कांग्रेस ने पुरस्कार दिए जाने का किया विरोध , जयराम नरेश ने गोडसे,सावरकर से किया गीता प्रेस की तुलना , जयराम नरेश के बायन पर संतों ने की आपत्ति , अखिल भारतीय संत समिति ने जताई आपत्ति , अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री का बयान, महामंत्री ने कांग्रेस नेतृत्व को बताया दिवालिया.
➡️ललितपुर- घूस लेते प्रभारी CVO के वायरल वीडियो का मामला,15 दिन बाद भी पुलिस नहीं कर पाई जांच, जिले के ज़िम्मेदार भ्रस्ट CVO को बचाने में जुटे, गौवंशों के निवालों में चल रहा कमीशन का खेल, रिश्वतखोर पर कार्रवाई न होने से अधिकारियों हौसले बढ़े.
➡️मुरादाबाद-बंदरों के हमले में M D A के कर्मचारी की मौत, घर के अंदर घुस रहे बंदरों के झुंड को भगा रहा था,छत पर पहुंचते ही बंदरों के झुंड ने किया हमला, बंदरों के हमले से बचने के लिए छत से कूदा था, निजी अस्पताल में इलाज़ के दौरान हुई मौत, छजलैट थाना क्षेत्र के अन्यारी गांव की घटना.
➡️बदायूं- ईंट भट्ठे के ठेकेदार पर मजदूरी न देने का आरोप, भट्टे पर मजदूरी करने गये लोगों ने लगाया आरोप, लोगों ने ठेकेदार पर मजदूरी न देने का लगाया आरोप,12 परिवारों को राजस्थान में ईंट भट्ठे पर छोड़ा, भट्टा मालिक से मजदूरों के पैसे लेकर ठेकेदार फरार , ठेकेदार के खिलाफ कादरचौक थाने में दी तहरीर , अलापुर क्षेत्र के पतसा गांव के हैं सभी मजदूर.
➡️मुरादाबाद- गद्दे ले जा रहे वाहन में लगी भीषण आग , विद्युत विभाग की लापरवाही से लगी आग , सड़क पर झूलते विद्युत तारों से लगी आग, आग से हजारों रुपये के गद्दे जलाकर खाक, स्थानीय लोगों ने अपने प्रयासों से बुझाई आग, बिलारी कोतवाली इलाके की घटना.
➡️बागपत- किशोरी के साथ 3 युवकों ने गैंगरेप का किया प्रयास, पीड़ित किशोरी की मां ने SDM से कार्रवाई की मांग की, पीड़िता ने पुलिस पर लगया कार्रवाई न करने का आरोप, खेकड़ा क्षेत्र में ईंट भट्ठे पर काम करती है पीड़िता.
➡️बागपत- घरेलू कलह में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, गंभीर हालत में युवक को मेरठ किया रेफर , बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला.
➡️बस्ती- चोरों ने 4 घरों से लाखों का सामान किया चोरी , 4 घरों से लगभग 10 लाख की ज्वैलरी लेकर फरार, हरैया थाना क्षेत्र के महूघाट गांव की घटना.
➡️मुरादाबाद- MDA की कॉलोनी में लगा रहा अवैध पशु बाजार , MDA की कॉलोनी के अंदर लग रहा पशु बाजार ,पशु बाज़ार लगवाकर व्यापारियों से की गई वसूली,रिहाइशी कॉलोनी के अंदर पशु बाज़ार लगने से परेशानी, कॉलोनी वासियों ने लगाई अधिकारियों से गुहार, कटघर के रामपुर रोड स्थित एकता विहार दक्षिण का मामला.
➡️बुलंदशहर-मासूम चिराग के अपरहणकर्ता से पुलिस की मुठभेड़, पुलिस की फायरिंग से अरुण जाटव हुआ घायल, 4 दिन पहले 7 साल के अनिल को किया था अगवा, अरुण ने मासूम का अपरहण कर हत्या की थी, 2016 में भी 4 महीने के मासूम की हत्या की थी , 2022 में जेल से ज़मानत पर छूटा था अरुण जाटव,भीख मांगने,नौकरी मांगने के बहाने घरों घुसता था, घरों में घुसकर बच्चों को अगवा करता था अरुण, अलीगढ़ का मूल निवासी बताया जा रहा अरुण जाटव, बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र का मामला.
➡️रायबरेली- जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार जारी, 24 घंटे में बुखार से 3 मरीजों ने तोड़ा दम, हीट स्ट्रोक का शिकार हो रहे हैं लोग,जिला अस्पताल में मरीजों की लगी भरमार, भीषण गर्मी के चलते लोग हो रहे हैं बीमार, भीषण गर्मी और लू ने जीना किया मुहाल.
➡️अम्बेडकरनगर- ,जलालपुर CHC के प्रभारी अधीक्षक डॉ. भास्कर हटाए गए, पैसे लेते डॉ. भास्कर का वीडियो हुआ था वायरल, डॉ. पीके बादल होंगे जलालपुर के नए प्रभारी अधीक्षक, डॉक्टर भास्कर पर CMO ने बैठाई विभागीय जांच, तीन दिन में जांचकर कमेटी सौंपेगी रिपोर्ट.
➡️बदायूं- 3 लाख रुपये से भरे बैग के गायब होने का मामला, पुलिस ने खोए हुए बैग को 3 दिन में किया बरामद , 3 दिन के अंदर ढूंढ कर पीड़ित को वापस दिलाया, बैंक में रुपए जमा करने के लिए गया था पीड़ित, पीड़ित में थाने में ऑनलाइन दर्ज कराई थी शिकायत, बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र का पूरा मामला.
➡️आगरा- पिछले 12 दिनों से भाकियू का धरना-प्रदर्शन, कई मांगों को लेकर आज किसानों की महापंचायत, समस्या का निस्तारण न होने पर महापंचायत का एलान,महापंचायत में आगरा सहित अन्य जिलों से पहुंचेंगे किसान, बाह के नरहोली गांव में महापंचायत का आयोजन.
➡️ललितपुर- युवक ने घर में घुसकर युवती के साथ किया दुष्कर्म, अश्लील फोटो के जरिए दबंग करता था ब्लैकमेल, दबंग युवक ने युवती के शादी के रिश्ते को तोड़वाया , पुलिस ने आरोपी दबंग युवक पर मुकदमा किया दर्ज, जाखलौन थाना क्षेत्र एक गांव का मामला.
➡️जालौन- शराबी बेटे ने पिता की जमकर पिटाई की, कोतवाली पहुंचे पिता ने पुलिस को सुनाई आपबीती, आरोपी बेटे की तलाश में लगी जालौन पुलिस, जालौन कोतवाली के र्चुखीबाल मोहल्ले का मामला l
यह भी पढ़े
पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से चीन और पाकिस्तान सबसे ज्यादा चिन्तित,क्यों?
नौ साल बेमिसाल के तहत सांसद ने किया जन संपर्क
मशरक की खबरें : ओवरलोड बालू लदे ट्रकों के खिलाफ चला अभियान
खालिस्तानी आतंकियों का खात्मा क्यों आवश्यक है?