मशरक की खबरें : ओवरलोड बालू लदे ट्रकों के खिलाफ चला अभियान
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर और डुमरसन बाजार में अवैध ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ जिला खान निरीक्षक के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। मामले में जिला खान निरीक्षक कुंवर विजेन्द्र प्रताप राही ने बताया कि अवैध ओवरलोड बालू लदे ट्रकों के खिलाफ लखनपुर गोलम्बर और डुमरसन बाजार में अभियान चलाया गया जिसमें लखनपुर गोलम्बर पर 10 चक्का का 2 ट्रक जप्त किया गया जिस पर ओवर बालू लदा था वही चालक पुलिस बल को देख फरार हो गए। वही डुमरसन बाजार में 3 ट्रकों को जप्त किया गया जिसका चालान फेल था वही तीनों ट्रक के चालक पुलिस बल को देख फरार हो गए। सभी ट्रकों को मशरक थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस मामले में अवैध खनन,परिवहन और भंडारण की प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
मशरक के किशुनपुरा गांव से वृद्ध महिला गुम, परिजन परेशान
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के किशुनपुरा मठिया गांव से वृद्ध महिला गुम हो गई है जिससे परिजन परेशान हैं। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दी गई और पुलिस से खोजने की गुहार लगाई गई। मौके पर वृद्ध महिला के पुत्र सुधीर कुमार ने बताया कि सुगानती देवी पति दीनानाथ प्रसाद जो घर से टहलने के लिए निकली और वापस नही लौटीं। काफी खोजबीन की गयी पर कोई पता नहीं चल पाया। मामले में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
खालिस्तानी आतंकियों का खात्मा क्यों आवश्यक है?
तेजस्वी यादव ने माना- पुलिस के पास जाने से डरते हैं गरीब लोग, दोस्ती की सलाह देते हुए कहीं ये बात
RAW Chief: कौन हैं IPS Ravi Sinha, जिन्हें मिली खुफिया एजेंसी रॉ की कमान
सीवान पुलिस की नाकामी के कारण दो युवकों को लगी गोली, पटना रेफर