Breaking

पूर्णिया में 23.65 ग्राम स्मैक के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार 

पूर्णिया में 23.65 ग्राम स्मैक के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी, स्कूल के पास कर रहे थे बिक्री

श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार):

पूर्णिया के जलालगढ़ थाना क्षेत्र से 23.65 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार स्मैक तस्करों को जलालगढ़ थाना क्षेत्र के जलालगढ़ बाजार स्थित रेलवे गुमटी के समीप संदेह के आधार पर तीनों युवकों को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान में तीनों तस्करों के पैकेट से 23.65 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है। पकड़े गए तीनों तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और छानबीन की जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

शातिर तस्करों को जलालगढ़ थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष शिव वचन राम, ASI शंभू शर्मा, PTC संजीव कुमार समेत अन्य पुलिस बल के सहयोग से गश्ती के क्रम में धर दबोचा गया है। नशा के विरुद्ध कार्रवाई की कड़ी में पुलिस को ये तस्कर हाथ लगे। बीते 17 जून को ही मुफस्सिल थाना की पुलिस ने 8.5 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अंचित साह स्कूल बेलोरी के पास कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा नशीले पदार्थों की खरीद बिक्री की जा रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद के निर्देश पर पूर्णिया सदर

एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा, तकनीकी शाखा प्रभारी पंकज आनंद, सिपाही रोहित कुमार, इंद्रजीत कुमार, रंजीत कुमार, पप्पू कुमार और अन्य पुलिसकर्मी के सहयोग से चिन्हित स्थान पर छापेमारी की गयी। छापेमारी के क्रम में स्कूल के पीछे से 8.5 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। स्मैक की खरीद बिक्री करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़े

PM Modi US Visit: स्वागत की तैयारी के बीच विरोध की गूंज!

काशी प्रस्थान से पूर्व शंकराचार्य जी ने स्फटिक के शविलिंग पर आदि विश्वेश्वर की प्रतीक पूजा की,11 लाख से अधिक शिवलिंग आयेंगे काशी

यूपी की अबतक की प्रमुख खबरें 

नौ साल बेमिसाल के तहत सांसद ने किया जन संपर्क

मशरक की खबरें :   ओवरलोड बालू लदे ट्रकों के खिलाफ चला अभियान

Leave a Reply

error: Content is protected !!