Breaking

PM Modi US Visit: स्वागत की तैयारी के बीच विरोध की गूंज!

PM Modi US Visit: स्वागत की तैयारी के बीच विरोध की गूंज!

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा 21 जून से शुरू हो रहा है. उनके दौरे से पहले अमेरिका में उनके स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं. वहीं, दूसरी तरफ अब अमेरिकी अधिकार समूह भारत के बिगड़ते मानवाधिकारों के रिकॉर्ड पर चिंताओं का हवाला देते हुए पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं. हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल, पीस एक्शन, वेटरन्स फॉर पीस, और बेथेस्डा अफ्रीकन सेमेट्री गठबंधन जैसे संगठन 22 जून को व्हाइट हाउस के पास इकट्ठा होने का दावा कर रहे हैं. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुलाकात होनी है. पीएम मोदी का दौरा न्यूयॉर्क शहर से शुरू होगा जहां पर वह विश्व योगा दिवस पर यूएन के हेडक्वार्टस में हिस्सा लेंगे. उसके बाद वह अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन जाएंगे.

बीबीसी डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग की तैयारी 

इसके साथ ही वाशिंगटन में बीबीसी की तरफ से बनाई गई ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ की स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी की जा रही है. बीबीसी की ये डॉक्यूमेंट्री भारत में विवादों में घिरी रही थी और इसपर सरकार ने बैन लगा दिया था. विरोध करने वाले समूहों ने ‘मोदी नॉट वेलकम’ और ‘भारत को हिंदू वर्चस्व से बचाओ’ जैसे फ़्लायर्स तैयार किए हैं.

उठाया जाएगा मानवाधिकारों का मुद्दा 

राष्ट्रपति बाइडेन को लिखे एक पत्र में, ह्यूमन राइट्स वॉच के एशिया डिवीजन के निदेशक इलेन पियर्सन ने व्हाइट हाउस से मोदी की यात्रा के दौरान सार्वजनिक और निजी तौर पर भारत में मानवाधिकारों के बारे में चिंताओं को उठाने का आग्रह किया है. हालांकि, विश्लेषकों का मानना है कि इन कार्रवाइयों से बाइडेन और मोदी के बीच चर्चाओं पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है.

मिस्र के दौर पर भी जाएंगे पीएम मोदी
विदेश सचिव ने पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के बाद मिस्र के दौरे पर भी जानकारी दी. जिसमें उन्होंने बताया कि 24-25 जून को प्रधानमंत्री मोदी इजिप्ट की यात्रा पर रहेंगे. ये प्रधानमंत्री मोदी की पहली इजिप्ट यात्रा होगी. ये 1997 के बाद किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री के द्वारा पहला आधिकारिक द्विपक्षीय दौरा होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर यहां की यात्रा कर रहे हैं. अल-सीसी भारत में गणतंत्र दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को उनके देश आने का न्योता दिया था, जिसे पीएम ने स्वीकार किया था.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!