Breaking

पटना में अपहरणकर्ता गिरोह का सदस्य गिरफ्तार: जमीन मालिक का किया था अपहरण

 

पटना में अपहरणकर्ता गिरोह का सदस्य गिरफ्तार: जमीन मालिक का किया था अपहरण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

वायरल वीडियो के आधार पर हुई थी फहचान

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क-

पटना सिटी के अगमकुआं थाने की पुलिस ने जमीन मालिक के अपहरणकर्ता को धर दबोचा है। पुलिस उनके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। अनुसंधान के दृष्टि से पुलिस ने अन्य अपहरणकर्ताओं के नाम को गुप्त रखा है बताते चलें कि जमीन मालिक मनोज कुमार का छोटी पहाड़ी पर 18 कट्ठा जमीन है। जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। मनोज के परिजनों का यह मानना है कि जमीन कारोबारियों की नजर उनकी जमीन पर लगी है।

वह बराबर इस जमीन को बेचने का दबाव मनोज और उनके परिवार वालों पर बना रहे थे। जब उन्होंने अपनी जमीन बेचने से इंकार कर दिया तो एक साजिश के तहत सूरज शर्मा अपने कुछ गुर्गों के साथ मनोज कुमार को 10 जून को दिनदहाड़े जाइलो गाड़ी में जबरन उठाकर अपहरण कर लिया था अपहरण की सूचना के बाद छोटी पहाड़ी पर लोगों ने पटना फतुहा मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया था।

बताया जा रहा है कि लोगों के प्रदर्शन और पुलिस की भारी दबाव के बाद अपहरणकर्ताओं ने मनोज कुमार को अपहरण के लगभग 5 घंटे बाद रिहा कर दिया था। पुलिस इस मामले में अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में सोमवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस का यह मानना है कि अपहरणकर्ता गिरोह का मुख्य सरगना सूरज शर्मा उर्फ सोनू 35 वर्ष को सोमवार को कंकड़बाग से गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के क्रम में सोनू शर्मा ने अपने अन्य साथियों का नाम भी पुलिस से शेयर किया है। लेकिन अनुसंधान प्रभावित होने के डर से पुलिस ने उनके अन्य साथियों को फिलहाल नाम बताने से इनकार कर दिया है।

 

यह भी पढ़े

मुजफ्फरपुर में पुलिस टीम पर हमला:दहेज उत्पीड़न की जांच करने गई थी, दरोगा समेत छह पुलिसकर्मी जख्मी; चार गिरफ्तार

पटना में 4 साल बाद स्कार्पियो लूटकाण्ड का  हुअस खुलासा

बैन प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन हुआ सख्त

गांधी शांति पुरस्कार गीता प्रेस को देने की घोषणा पर हुआ बवाल,क्यों?

संगीता टेक्निकल इन्स्टीच्यूट सह डिग्री कॉलेज बीसीए और बीबीए की छात्राओं के यूनिवर्सिटी टॉपर  बनने पर जश्न

भारत के लिए इतना क्यों महत्वपूर्ण है G20 का मंच?

भारत-अमरीका संबंध: सहयोग और संघर्ष क्या है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!