श्रद्धा, भक्ति और उल्लास की त्रिवेणी के बीच हुई भगवान गणेश की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
24 घंटे के अखंड अष्टयाम समापन के साथ ही बुधवार को जिला के बड़हरिया प्रखंड के पट्टी भलुआं काली मंदिर के परिसर स्थित नवनिर्मित गणेश मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा श्रद्धा और भक्ति के बीच की गयी। विदित हो कि करीब एक दशक पूर्व काली मंदिर परिसर के नीम के पेड़ की जड़ से भगवान गणेश का प्रकटीकरण हुआ था। तभी से श्रद्धालु भगवान गजानन की मूर्ति स्थापना को लेकर कृतसंकल्पित थे।
उस समय ग्रामीणों ने कई चमत्कार होने की बात बताई थी। लेकिन इतने दिनों बाद आज बुधवार को श्रद्धालु ग्रामीणों ने अपनी श्रद्धा और भावनाओं को मूर्त्त रुप देते हुए गौरीनंदन गणेश की मूर्ति को स्थापित किया। इस अवसर पर आचार्य रवींद्र पंडेय, पं सुनील मिश्र, पं विनीत मिश्र, पं ऋषिदेव मिश्र, मुन्ना बाबा आदि की टीम ने बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधि-विधान से भगवान गणेश की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा करायी। इस मौके सुरेश प्रसाद, रामाश्रय पंडित, कमल पंडित आदि सपत्नीक मुख्य यज्ञमान की भूमिका में थे।
इस मौके पर श्रीराम कुशवाहा, राजाराम कुशवाहा, देवनाथ प्रसाद, उदय प्रसाद, कुंवर पंडित, अशोक प्रसाद, अमित कुमार, मुखिया पति डॉ नौशाद अहमद, ओम प्रकाश कुमार, रोशन कुमार सहित अन्य गणमान्य श्रद्धालु मौजूद थे। वहीं इस मौके पर भजन -कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि यह प्रखंड का इकलौता गणेश मंदिर है जिसमें केवल भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना हुई है। मूर्ति स्थापना के बाद पट्टी भलुआं गांव में महोत्सव जैसा वातावरण है।
यह भी पढ़े
International Yoga day: भगवान शिव के पश्चात ऋषि-मुनियों ने योग को अपनाया,कैसे?
पीएम मोदी को दी जाएगी 21 तोपों की सलामी,क्यों?
International Yoga Day 2023:योग सभी का है, इस पर कोई कॉपीराइट नहीं’-PM मोदी
बॉम्बे जिम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष आयोजन