मोतिहारी पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ एक अपराधी को दबोचा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मोतिहारी में पुलिस ने घोड़ासहन थाना क्षेत्र से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास देसी कट्टा, पांच कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है. मोतिहारी की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस अपराधी को चंपापुर गांव के समीप से गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अपराधी की पहचान घोड़ासहन थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव के रहने वाले रुपेश कुमार के रूप में हुई है.पुलिस गिरफ्तार रुपेश के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है. साथ ही पुलिस उससे पूछताछ कर रही है चंपापुर गांव के पास पुलिस ने किया गिरफ्तार:पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस अपराधी को चंपापुर गांव के समीप से गिरफ्तार किया है.
एसपी के हवाले से पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार घोड़ासहन थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव के पास कुछ अपराधियों के देखे जाने की सूचना मिली घोड़ासहन थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने वरीय अधिकारियों को सूचना दी और वरीय अधिकारियों के मिले निर्देश पर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ वाहन जांच शुरू की पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा:
पुलिस की टीम को इसी दौरान एक युवक बाइक से आता दिखा. पुलिस को देख घबराकर भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से हथियार और गोली बरामद हुआ. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान घोड़ासहन थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव के रहने वाले रुपेश कुमार के रुप में हुई है. इससे पहले भी मोतिहारी पुलिस ने चंपापुर गांव के पास अपराधियों को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़े
सीवान से मोतिहारी जा रही कार के इंजन से निकली शराब
पीएम, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री को धमकी मामला:आरोपी की पहचान बेगूसराय निवासी के रूप में हुई
दुर्घटनाओं को कम करने के लिये रेलवे ने क्या कदम उठाये हैं?
International Yoga day:क्या योग एक प्राचीन शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है?