पीएम, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री को धमकी मामला:आरोपी की पहचान बेगूसराय निवासी के रूप में हुई
दिल्ली में करता है कारपेंटर का काम
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स की पहचान बेगूसराय निवासी युवक के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि छौराही सहायक थाना क्षेत्र के नारायण पीपर गांव निवासी राम सागर शर्मा के पुत्र सुधीर शर्मा दिल्ली में रहकर कारपेंटर का काम करता है। उसकी पत्नी रिंकू देवी ने बताया कि वह शराब का आदी है और वह शराब के नशे में पहले उसके साथ और बच्चों के साथ भी दिल्ली में लगातार मारपीट करता था। वह एक महीना पहले ही अपने पति के पास से लौटकर अपने गांव आई है।
बुधवार को जब पुलिस उसके घर पर जांच करने पहुंची तो उसे इस बात की जानकारी हुई है। वहीं उसकी मां सुमनी देवी कैमरा के सामने फफक कर रो पड़ी। लगातार अपने बेटे को छोड़ने की गुहार लगा रही थी। वह बोल रही थी कि अब उसको कभी दिल्ली जाने नहीं दूंगी। फिलहाल छौराही के नारायण पीपर गांव में उसके घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है।
आरोपी सुधीर शर्मा को दो पुत्र और एक पुत्री है उसकी पत्नी और मां है। सुधीर शर्मा के पिता राम सागर शर्मा ने कल ही दवाई लेकर दिल्ली की ट्रेन पकड़ी हैं इधर बुधवार की दोपहर दिल्ली पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो बेगूसराय का नाम आते ही बेगूसराय पुलिस से युवक का इनपुट मांगा गया है। बेगूसराय पुलिस के वरीय अधिकारी इस पूरे मामले की तहकीकात करने में जुटे हैं।
यह भी पढ़े
दुर्घटनाओं को कम करने के लिये रेलवे ने क्या कदम उठाये हैं?
International Yoga day:क्या योग एक प्राचीन शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है?