अलग अलग क्षेत्र से लूट कांड करने वाले दो अपराधियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
एक अपराधी के पास लोडेड कट्टा व जिंदा कारतूस किया बरामद
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
समकालीन अभियान के दौरान अलग अलग क्षेत्रो से पुलिस ने लूट कांड के दो अपराधियो को किया गिरफ्तार भेजा जेल।प्र भारी थाना अध्यक्ष गुंजन कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पानापुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के मुन्ना सिंह उर्फ चंद्रशेखर सिंह के पुत्र राज शेखर सिंह उर्फ गोलू है।इन्होंने बताया कि एस एच 73 मुख्यपथ के बीच ख़ोरी पाकर गोविंद गांव के पास पुलिस ने वाहन जांच कर रही थी।
अपराधी अमनौर से सोनहो की तरफ चोरी के बाइक से जा रहा था।अपराधी पुलिस को देख भागने की कोशिश किया तबतक पुलिस ने अपराधियो को धर दबोचा।अपराधी के बॉडी सर्च करने पर कमर से एक लोडेड कट्टा व एक जिंदा गोली बरामद हुआ।पुलिस ने गाड़ी के कागजात मांगी नही दिखाया गया।चोरी के बाइक के साथ अपराधी को थाना लाकर पूछ ताछ की गई।
उनके अपराधिक रिकॉर्ड को पुलिस ने खंगाला।अपराधी अमनौर थाना के सीएसपी लूट कांड के अप्राथमिकी अभ्युक्त है तथा पानापुर में ट्रक बाइक लूट कांड के नामजद अभ्युक्त बताया जाता है।वही दूसरा कांड संख्या 353/19के लूट कांड के आरोपी है।कई दिनों से फरार चल रहा थ।पुलिस ने उनके घर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अपराधी तरैया थाना क्षेत्र के पट्टी पचरौर गांव के जगदीश पाठक के पुत्र अमित पाठक बताया जाता है।दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़े
सुग्रीव हत्याकांड: हत्या के 17 दिनों बाद भी आरोपित को गिरफ्तार करने में विफल है पुलिस
करोम पंचायत में डस्टबीन एवं ई रिक्शा का हुआ वितरण
मोतिहारी पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ एक अपराधी को दबोचा
पीएम, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री को धमकी मामला:आरोपी की पहचान बेगूसराय निवासी के रूप में हुई
सीवान से मोतिहारी जा रही कार के इंजन से निकली शराब