Breaking

भागलपुर बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:बम ब्लास्ट में घायल हुए थे दो मासूम बच्चे, पिता ही निकला मास्टरमाइंड

भागलपुर बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:बम ब्लास्ट में घायल हुए थे दो मासूम बच्चे, पिता ही निकला मास्टरमाइंड

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

भागलपुर में बीते दिनों मधुसूदनपुर ओ०पी० अन्तर्गत शहजादपुर गांव में बम विस्फोट की घटना सामने आई थी। जिसमें दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। वहीं पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश के लिए लगातार मॉनिटरिंग कर रही थी। जिसमें मुख्य आरोपी धर्मेन्द्र चौरसिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पूरे मामले की जानकारी सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने कहा कि इस घटना में धर्मेंद्र चौरसिया के बच्चे बालवीर और किशु बम विस्फोट के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। जहां बेहतर ईलाज हेतु जख्मी को PMCH पटना भेजा गया। जिसके मुख्य आरोपी उनके पिता धर्मेंद्र चौरसिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी ने ही विस्फोटक पदार्थ को रखा था। और ब्लास्ट होने के कारण दोनों बच्चे जख्मी हो गए। डीएसपी ने कहा कि एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई। सिटी डीएसपी ने कहा कि जांच के दौरान आरोपी धर्मेंद्र के खिलाफ कई साक्ष सामने आए, हालांकि उसने पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से घटनास्थल से छेड़छाड़ एवं साक्ष्य को मिटाने की कोशिश की एवं जहां बम विस्फोट हुआ था। उस जगह की लिपा पोती धर्मेन्द्र चौरसिया एवं इनके दोन भाईयों ने किया गया था।

इस संबंध में मधुसूदनपुर ओ०पी० अध्यक्ष महेश कुमार के स्वलिखित आवेदन के आधार पर नाथनगर थाना में विस्फोट पदार्थ अधिनियम 1908 के अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया है। कांड के उद्भेदन हेतु भागलपुर सीनियर एसपी आनंद कुमार के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया।

घटना के बाद से ही घटना के मुख्य आरोपी धर्मेन्द्र कुमार वीरसिया फरार चल रहे थे। उक्त गठित टीम के द्वारा कांड के मुख्य आरोपी धर्मेन्द्र चौरसिया को PMCH पटना से विधिवत गिरफ्तार की गई है।

वहीं आरोपी धर्मेंद्र चौरसिया ने घटना में अपनी संलिप्तता पुलिस के सामने स्वीकार की है। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर आरोपी से पूछताछ कर रही है जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़े

दरभंगा में चोरों ने अपनाया चोरी का अनोखा तरीका

गंगपुर सिसवन पंचायत में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का बीडीओ ने किया उदघाटन

टाइटैनिक दिखाने गई पनडुब्बी का मलबा समुद्र तल पर मिला, कोई जिंदा नहीं बचा, सभी 5 लोगों की मौत

शौक पूरा करने के लिए इंजीनियर बना लुटेरा, कर्मचारी के साथ मिलकर करता था लूट; तीन गिरफ्तार

शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना:जुलाई में सीटेट देने वाले भी हो सकेंगे शिक्षक भर्ती में शामिल

गबन मामले में पूर्व मुखिया और वार्ड पार्षद गिरफ्तार

दिन दहाड़े बदमाशों ने बैंक से लूटे 27 लाख रुपये, झोला कम पड़ा तो पैंट में भरीं गड्डियां

बेगूसराय में शराब लदा ट्रक पलटा:सड़े आम और नींबू के नीचे छिपाकर लाई जा रही थी शराब

मोतिहारी: ICICI बैंक में लूट, 5 अपराधी करीब 40 लाख रुपये लेकर फरार

लालू प्रसाद के करीबी रहे पूर्व प्रमुख के घर चोरी

बक्‍सर में 30 हजार रुपए घूस लेते JE को निगरानी ने किया गिरफ्तार

जुआ में पैसे गवाए युवक ने रची खुद की अपहरण की साजिश

प्रेमी व पत्नी ने मिलकर पति की हत्या कर लाश  तालाब में डाल दिया था, पुलिस ने किया खुलासा

Leave a Reply

error: Content is protected !!