Breaking

मांझी पुलिस ने देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ दो चोरों को गिरफ्तार

 

मांझी पुलिस ने देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ दो चोरों को गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

सारण जिले के  माँझी थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह स्थानीय कलान गांव से देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक कलान गांव निवासी गुलाबचंद राम का पुत्र मनु कुमार राम एवं सलीम पट्टी गांव निवासी मुन्ना प्रसाद कुशवाहा का पुत्र बादल कुमार कुशवाहा गुरुवार की रात स्थानीय निवासी शिवजी राम रामदेव राम एवं विष्णु राम के घर में कथित रूप से एक एक कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

जिसके बाद चोरी करते ही गांव के लोगों ने दोनों चोरों को धर दबोचा और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही माँझी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँची तथा दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोरों के पास से एक देसी कट्टा एवम एवम जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

उधर चोरों के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने बताया कि मनु कुमार राम का पिता गुलाबचंद राम पिछले दिनों चोरी के आरोप में पकड़ा गया था। वह अभी भी सिवान जिला कारा में बंद है। जबकि बेटा को माँझी थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में कुछ अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है। उसके बाद ही दोनों को जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़े

28 माह से लापता पुत्र को सकुशल वापस लौटाने का झांसा देकर पीड़ित परिवार  से किया चार लाख का ठगी

क्या है GE-F414 इंजन, यह तकनीक केवल चार देशों के पास है?

लूटी गई मोटर साईकिल के साथ शराब बरामद एक गिरफ्तार

नौ साल, बेमिसाल पर सीमा पांडेय ने गिनाई भाजपा की उपलब्धियां

भागलपुर बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:बम ब्लास्ट में घायल हुए थे दो मासूम बच्चे, पिता ही निकला मास्टरमाइंड

दरभंगा में चोरों ने अपनाया चोरी का अनोखा तरीका

Leave a Reply

error: Content is protected !!