Breaking

28 माह से लापता पुत्र को सकुशल वापस लौटाने का झांसा देकर पीड़ित परिवार  से किया चार लाख का ठगी

28 माह से लापता पुत्र को सकुशल वापस लौटाने का झांसा देकर पीड़ित परिवार  से किया चार लाख का ठगी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, माँझी (सारण ):

28 माह से लापता पुत्र को सकुशल वापस लौटाने का झांसा देकर एक जालसाज ने पीड़ित दम्पत्ति से चार लाख रुपये ठग लिया और चंपत हो गए। मामला माँझी प्रखण्ड मुख्यालय के समीप गुरुवार के ढेर शाम की है। इस सम्बंध में पीड़ित दम्पत्ति ने माँझी थाना में लिखित आवेदन देकर कथित जालसाज से रुपया वापस दिलाने हेतु पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

पीड़ित दम्पत्ति व माँझी थाना क्षेत्र के झखडा टोला निवासी दीपक कुमार सिंह तथा बिन्दु देवी ने बताया कि लगभग 28 माह पूर्व उनका बड़ा पुत्र सुरजदीप कुमार सिंह 22 वर्ष अपने घर से रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी अबतक उसका कोई सुराग नही मिल सका है। दम्पत्ति ने बताया कि तीन दिन पहले एक अज्ञात युवक दाउदपुर स्थित उनके दुकान पर आया तथा उनके लापता पुत्र के छपरा शहर के गांधी चौक स्थित कंस्ट्रक्शन कंपनी में मौजूद होने की बात कही।

यह बात सुनते ही पिता की आंखों में पुत्र को जीवित पाने की उम्मीद जग गई। जालसाज युवक ने पीड़ित पिता को बताया कि वह गुरुवार को उनके पुत्र को लेकर माँझी ब्लॉक के समीप लाकर छोड़ जाएगा। इसके एवज में उसने परिजनों से कथित रूप से दस लाख रूपये की डिमांड की। हालाँकि परिजनों द्वारा इतनी मोटी रकम देने में असमर्थता जताने पर मामला चार लाख रुपये में तय हो गया।

तय समय के मुताबिक कथित जालसाज अपने एक अन्य दोस्त के साथ गुरुवार की शाम माँझी ब्लॉक पहुँचा तथा लापता युवक की माता को बगल के एक बगीचे में ले जाकर चार लाख रुपये का झोला ठग लिया। माता द्वारा अपने बेटे को हवाले करने की बात कहने पर जालसाज ब्लॉक तक उनके साथ पैदल आया। उसने बेटे को गाड़ी से उतारकर लाने की बात कहकर अचानक रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। हालांकि इसी बीच पीड़ित के साथ आये एक युवक ने चोरी छिपे जालसाज की फोटो मोबाइल में कैद कर ली।

बाद में ठगी के शिकार रोते बिलखते माँझी थाना पहुँचे दम्पत्ति ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। दम्पत्ति ने कहा कि पुत्र मोह में फंसकर हम लोग जालसाज के झांसे में फंसकर ठगी के शिकार हो गए। इस सम्बंध में पूछे जाने पर माँझी के थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने कहा कि पीड़ित दम्पत्ति के आवेदन के आलोक में पुलिस जालसाज के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़े

लूटी गई मोटर साईकिल के साथ शराब बरामद एक गिरफ्तार

नौ साल, बेमिसाल पर सीमा पांडेय ने गिनाई भाजपा की उपलब्धियां

भागलपुर बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:बम ब्लास्ट में घायल हुए थे दो मासूम बच्चे, पिता ही निकला मास्टरमाइंड

दरभंगा में चोरों ने अपनाया चोरी का अनोखा तरीका

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!