Breaking

विशम्भरपुर थाना अंतर्गत अवैध कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार

विशम्भरपुर थाना अंतर्गत अवैध कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के विशम्भरपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह को दिनांक 23-06-2023 को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ अपराधकर्मी विशम्भरपुर थाना क्षेत्र में किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने का प्लान बना रहे है प्राप्त सूचना के आलोक में वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए थानाध्यक्ष, विशम्भरपुर थाना के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर हितपट्टी के रास्ते पर वाहन चेकिंग करना शुरू किया गया। इसी दौरान एक व्यक्ति साईकिल से आते हुए दिखायी दिया, जिसे रोकने का इशारा करने पर साईकिल छोड़कर भागने का प्रयास किया जिसे बल के सहयोग से पकड़ा गया जिसका जाँच करने पर उसके कमर से एक देशी कट्टा एवं दो 315 बोर का तथा एक 303 बोर का जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इस सबंध में विशम्मरपुर थाना कार्ड संख्या-105 / 2023 दिनांक 2306,2023 धारा 25(1-बी) ए / 25 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम व पता- 1. जमालुदिन मियां पिता मोलाजिम मिया, सा०-पकड़ी थाना कुचायकोट, जिला गोपालगंज
बरामद सामान- 1 .
देशी कट्टा 01 2. जिंदा कारतूस 03 (315 बोर का दो, 303 बोर का एक)
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी-
1. पु०अ०नि० अमरेन्द्र कुमार साह, थानाध्यक्ष विशम्भरपुर थाना 2. पु०अ०नि० विनीत विनायक, अपर थानाध्यक्ष विशम्भरपुर थाना
3. स०अ०नि० सुरेश कुमार, विशम्भपुर थाना
4. सि० / 87 निवेश कुमार, विशम्भपुर थाना
5. सिo / 239 नंद कुमार पाल, विशम्मपुर थाना 6 सि० / 43 हरेन्द्र कुमार यादव, विशम्भपुर थाना

यह भी पढ़े

सुनिल सिंह एमएलसी सी  आफाक अहमद के मांझी प्रतिनिधि बने

28 माह से लापता पुत्र को सकुशल वापस लौटाने का झांसा देकर पीड़ित परिवार  से किया चार लाख का ठगी

क्या है GE-F414 इंजन, यह तकनीक केवल चार देशों के पास है?

लूटी गई मोटर साईकिल के साथ शराब बरामद एक गिरफ्तार

नौ साल, बेमिसाल पर सीमा पांडेय ने गिनाई भाजपा की उपलब्धियां

भागलपुर बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:बम ब्लास्ट में घायल हुए थे दो मासूम बच्चे, पिता ही निकला मास्टरमाइंड

दरभंगा में चोरों ने अपनाया चोरी का अनोखा तरीका

Leave a Reply

error: Content is protected !!