वार्ड सदस्यों ने मुखिया के बिरुद्ध बैठक कर बिना ग्राम सभा किये योजनाओं में लूट खसोट करने का लगाया आरोप
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर प्रखण्ड के रसूलपुर पंचायत स्थित कासिमपुर गांव में शुक्रवार को वार्ड सदस्यों ने एक बैठक कर मुखिया के बिरुद्ध खोला मोर्चा।बैठक की अध्यक्षता उप मुखिया उषा देवी ने किया।वार्ड सदस्यों का आरोप है कि मुखिया ग्राम सभा आयोजित किये बिना सरकार के योजनाओं को क्रियान्वयन कर लूट खसोट किया जा रहा है।
इनका आरोप है कि स्वच्छता लोहिया बिहार अभियान के तहत प्रत्येक वार्ड में सफाई कर्मी की बहाली करनी थी,कचरा रखने वाला डबा ई रिक्सा का बितरण करनी थी लेकिन मुखिया ने बिना वार्ड सभा या ग्राम सभा किए सब कुछ कर लिया गया।इनके द्वारा बितरण की जा रही डस्टबीन कम लागत व घटिया किस्म का है।
अपने चेहते लोगो को स्वच्छता कर्मी बनाया गया है।वार्ड सदस्यों के एक शिष्टमंडल ने बीडीओ को ज्ञापन सौंप जांच की मांग किया।विरोध करने वाले वाद सदस्यों में सुरेश राम,बिंदु देवी,राम बाबू सिंह,अजित कुमार,अनिल साह, रीमा देवी,रानी कुमारी,प्रभावती कुमारी मुख्य रूप से शामिल थे।
इधर मुखिया श्याम सुंदर गिरी का कहना है कि वार्ड सदस्यों द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है।ग्राम सभा करके ही हर कार्य करने की बात कही।
यह भी पढ़े
प्रधानमंत्री के सरकारी विमान का नाम है एयर इंडिया वन।
PM मोदी का Air India One उड़ता किला है,कैसे?
मशरक में जनसंघ के संस्थापक डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनायी गयी
भगवानपुर हाट की खबरें – नाबालिक लडकी के साथ दुष्कर्म का प्राथमिकी दर्ज