मेंहदार में श्रावणी मेला को लेकर एसडीओ ने किया बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
4 जुलाई से प्रारंभ होने वाले श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर सदर एसडीओ रामबाबू बैठा ने ऐतिहासिक बाबा महेंद्रनाथ मंदिर प्रांगण में स्थानीय बुद्धिजीवियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीओ ने श्रधालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने को लेकर उपस्थित लोगों से विमर्श किया।
बैठक में मेला प्रारंभ होने के पूर्व मंदिर के पास वाली सड़क से पूरी तरह अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया।
बिजली विभाग को भी 15 दिनों के अंदर मेहंदार में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को दुरूस्त कर अगली बैठक में कार्य प्रगति का रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। इस दौरान मेहंदार में श्रधालुओं के लिए शौचालय, स्नानागार, आराम करने के लिए टेंट व पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश स्थानीय पदाधिकारियों को दिया तथा मुख्य सड़क से आने जाने वाले रास्तों में बैरिकेडिंग लगाने तथा मंदिर प्रांगण में बेरिकेडिंग लगाने, लाईटिंग, जगह जगह ड्राप गेट बनाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में निर्णय हुआ कि चारपहिया वाहनों से 100 रुपये, तीन पहिया वाहन से 30 रुपये, दोपहिया वाहन से 20 तथा बस से 200 रूपये मेला परिसर में आने पर वसुला जाएगा।तथा उसे श्रधालुओं कि व्यवस्था में खर्च किया जाएगा।बैठक में बीडीओ सूरज कुमार सिंह, बीपीआरओ विभा कुमारी, अंचल निरीक्षक अनुज कुमार, थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज, चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर यासीन अंसारी, प्रधान पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं दुकानदार मौजूद थे।
यह भी पढ़े
किसान सलाहकारों का 18वें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल रहा जारी
सिधवलिया थाना अंतर्गत छिनतई कांड का उदभेदन
सिवान : मनोज सिंह पर फायरिंग, तीन के खिलाफ रघुनाथपुर थाने में केस दर्ज
डीएम के जनता दरबार में किसान ने लगायी नीलगाय के आतंक से निजात की गुहार
वयम राष्ट्रे जागृयाम पुरोहिताः
गया पुलिस गांवो में रहने वाले अपराधियों पर भी नकेल कसना शुरू कर दिया