सिधवलिया थाना अंतर्गत छिनतई कांड का उदभेदन
कुख्यात तिवारी गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार
अपाची मोटरसाइकिल एवं 15000 रुपया बरामद
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना अंतर्गत दिनांक 09-06-22 को दिन के करीब 01.00 बजे ग्राम सुपौली स्थित NH-27 पर महम्मदपुर सिधवलिया सीमा से करीब 20 गज पश्चिम बिना नंबर प्लेट की अपाची मोटरसाईकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वृद्ध व्यक्ति (सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया महम्मदपुर शाखा से 94000 रूपया निकाल कर जाने के दरम्यान) से छीनतई कर लिया गया। जिस सन्दर्भ में बादी के बयान के आधार पर सिधवलिया थाना काण्ड सं0 184/23 दिनांक 09.05.23 धारा 356/379 भाववछवि दर्ज किया गया एवं अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। आसूचना संकलन तथा तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर कार्ड का सफल उदभेदन करते हुए घटना को अंजाम देने वाले तीनों अभियुक्त को सारण जिला के कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत से गिरफ्तार किया गया तथा छीने गये पैसा में से बचा हुआ 15000 रुपया नगद, घटना में प्रयोग किये गये अपाची मोटरसाइकिल, धीने गये आधार कार्ड एवं तीन एंड्रायड मोबाइल सेट बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है। सभी गिरफ्तार अपराधियों के अपराधिक इतिहास एवं अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. दिलीप तिवारी उम्र 20 वर्ष पं० पप्पू तिवारी, सा०+धाना कोपा, जिला सारण 2. विशाल तिवारी उम्र 19 वर्ष पे० मुन्ना तिवारी, सा०+थाना कोपा, जिला सारण 3. जिगर मिश्रा उम्र 18 वर्ष पे० विपीन मिश्रा स्व० मिर्जापुर थाना मढ़ौरा, जिला सारण
बरामद सामान-
1. अपाची मोटरसाइकिल- 01 ( घटना में प्रयोग किये गये)
2. नगद 15000 रुपया (छीने गये पैसा में से बचा हुआ
3. छीने गये आधार कार्ड-02 4. एंड्रायड मोबाइल- 03
छापामारी दल के सदस्य-
1. श्री प्रांजल अनु०पु०पदा सदर
2. पु०नि० हीरालाल प्रसाद, सदर अंचल 3. पु०अ०नि० हरेराम कुमार थानाध्यक्ष सिधवलिया थाना
4. पु०अ०नि० प्रशांत कुमार, बागाध्यक्ष बरौली थाना 5. पु०1०नि० मनोज कुमार सिंह, नगर थाना
6. पु०अ०नि० दिनेश कुमार यादव, तकनीकी शाखा
7. पु०अ०नि० मो० जच्चाउदीन सिधवलिया थाना 8. सि0 / 272 प्रवीण कुमार तकनीकी शाखा
9. सि० / 323 साकेत कुमार तकनीकी शाखा
10. सि0 / 587 चितरंजन कुमार सिधवलिया थाना 11. सिं0 / 548 मुकेश कुमार, सिधवलिया थाना
12. चौ0 6/7 चंदन कुमार सिंह, सिधवलिया थाना
13. चालक गृहरक्षक / 221445 मुन्ना कुमार चौबे सिधवलिया थाना
यह भी पढ़े
सिवान : मनोज सिंह पर फायरिंग, तीन के खिलाफ रघुनाथपुर थाने में केस दर्ज
डीएम के जनता दरबार में किसान ने लगायी नीलगाय के आतंक से निजात की गुहार
वयम राष्ट्रे जागृयाम पुरोहिताः
गया पुलिस गांवो में रहने वाले अपराधियों पर भी नकेल कसना शुरू कर दिया