23 जून अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस लुंबा फाउंडेशन के तत्वाधान में आवाज फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी , रामनगर / दिनांक 23 जून 2023 को प्रभु नारायण इंटर कॉलेज रामनगर वाराणसी के ऐतिहासिक सभागार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि महापौर वाराणसी अशोक तिवारी जी द्वारा एवं मदर फॉर मदर की अध्यक्ष श्रीमती आभा मिश्रा एवं प्रभु नारायण इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रभात झा द्वारा विधवा महिलाओं को अपना आशीर्वचन व अंग वस्त्र देकर एवं माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया गया एवं मुख्य अतिथि अशोक तिवारी जी द्वारा लुंबा फाउंडेशन की भूरी भूरी प्रशंसा की और उनके कार्य को सराहनीय बताया साथ ही उषा सिंह प्रधानाध्यापिका ने लुंबा फाउंडेशन एवं आवाज फाउंडेशन के कार्यों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया_l लुंबा फाउंडेशन की प्रतिनिधि एवं आवाज फाउंडेशन की सचिव नीतू सिंह द्वारा फाउंडेशन के बारे में संक्षेप से बताया कि लुंबा जी की यह महत्वपूर्ण यात्रा विधवा महिलाओं को आत्मनिर्भर व अपने आपको समाज में अपनी पहचान बनाने में व स्थापित करने में जो योगदान लुंबा जी के द्वारा दिया जा रहा है उसकी वास्तविक प्रेरणा उनकी माताजी है और उनके स्मृति में ही उन्होंने इस फाउंडेशन का गठन किया लुंबा फाउंडेशन यूके के हाउस ऑफ लार्ड्स में 23 जून 2005 को अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस के रूप में लांच किया गया इस अभियान के बाद संयुक्त राष्ट्र ने 23 जून को संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस के रूप में इसे अपनाया गया विधवाओं की मदद करने और दुनिया भर में विधवाओं की दुर्दशा के बारे में जागरूकता बढ़ाने का एक प्रभावी प्रयास रहा।
अंत में आवाज फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक दुबे द्वारा आवाज फाउंडेशन के बारे में बताया गया व सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया आज के कार्यक्रम मे मनोज चौबे, मनोज सिंह, विनय सिंह, सत्येंद्र सिंह, पिंटू, रजनीकांत, कृष्णा, मदन, मोहन तिवारी,संजय राय, अनंत राय, किरण सिंह, शकुंतला राय, गन्ना राय, विनीत सिंह, मनीष अतिथि के रूप में शामिल हुए।