जलवायु के अनुकूल कृषि के तहत कृषक गोष्टी के आयोजन में पूसा के वैज्ञानिकों हुए शामिल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को भोपतपुर भारथिया गांव में बीज उत्पादन विषय पर कृषक गोष्टी का आयोजन किया गया । इस आयोजन में विशेष रूप से डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्व विद्यालय पूसा के वैज्ञानिकों ने भी भाग लिया ।
गोष्टी में चयनित पांच गांवो लकड़ी नवीगंज प्रखंड के भोपतपुर भरथीया , गोरियाकोठी प्रखंड के सैदपुरा एवं काला डुमरा , महराजगंज के सिकटिया और दारौंदा के रामगढा के प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया । इस अवसर पर के वी के के वरिष्ट वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने परियोजनाओं की जानकारी देते हुए बीज उत्पादन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की ।
पूसा से आए वैज्ञानिक डॉ राजीव कुमार ने किसानों को बीज उत्पादन के लिए पूसा के विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया। वैज्ञानिक डॉ राजेंद्र प्रसाद ने दलहन, तिलहन एवं अन्य बीज उत्पादन के विधि बताएं । केंद्र के इंजीनियर कृष्ण बहादुर क्षेत्री ने बीज ग्रेडिंग विधि के के बारे में विस्तृत जानकारी किसानों को दी ।
एसआरएफ शिवम चौबे ने बीज उत्पादन में पृथक्करण दूरी एवं गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन की जानकारी दिए। गोष्टी में कृषक संजय कुमार , हरि किशोर तिवारी, नीतीश कुमार, शिव जी ठाकुर, शंभू सिंह, भरत पांडे आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
कृषि सलाहकार अपनी मांग के समर्थन में 26 को पटना में करेगे प्रदर्शन
बिहार पुलिस के रियल सिंघम एवं पुलिस महानिरीक्षक मनु महाराज हमीरपुर पहुंचे
कुचायकोट पुलिस ने बाईक चोर गिरोह का किया खुलासा
मेंहदार में श्रावणी मेला को लेकर एसडीओ ने किया बैठक
मेंहदार में श्रावणी मेला को लेकर एसडीओ ने किया बैठक
किसान सलाहकारों का 18वें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल रहा जारी
सिधवलिया थाना अंतर्गत छिनतई कांड का उदभेदन
सिवान : मनोज सिंह पर फायरिंग, तीन के खिलाफ रघुनाथपुर थाने में केस दर्ज
डीएम के जनता दरबार में किसान ने लगायी नीलगाय के आतंक से निजात की गुहार
वयम राष्ट्रे जागृयाम पुरोहिताः