कटिहार जंक्शन पर आरपीएफ ने यात्रियों के मोबाइल उड़ाते दो आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
कटिहार जंक्शन पर आये दिन यात्रियों की मोबाईल चोरी होती थी. आरपीएफ ने यात्रियों के मोबाइल उड़ाते दो आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए कटिहार ईस्ट पोस्ट प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि कटिहार समेत अन्य समीपवर्ती स्टेशनों पर इन दिनों मोबाइल चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी हुई थी. इसके बाद आरपीएफ ने एक टीम बनाकर आरोपियों की धड़पकड़ की योजना बनायी. इस दौरान यह पता चला कि मोबाइल उड़ाने वाले गिरोह का सरगना किशनगंज का रहने वाला है, जो कटिहार में वारदातों को अंजाम देने के बाद फरार हो जाता हैं.
किशनगंज का रहने वाला है दोनों बदमाश : आरपीएफ ने आरोपियों की धड़पकड़ के लिये जाल बनाया. इसमें दो आरोपी यात्रियों के मोबाइल उड़ाते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिए गए. कटिहार आरपीएफ ईस्ट पोस्ट के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में एक किशनगंज जिले के करबला इलाके का रहने वाला मोहम्मद अफजल है, वहीं दूसरा बदमाश मनिहारी थाना क्षेत्र के रसूलपुर का रहने वाला मोहम्मद सोबराती है.
फिलहाल, गिरफ्तार आरोपियों को अग्रतर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.
“गिरफ्तार आरोपियों में एक किशनगंज जिले के करबला इलाके का रहने वाला मोहम्मद अफजल है, वहीं दूसरा बदमाश मनिहारी थाना क्षेत्र के रसूलपुर का रहने वाला मोहम्मद सोबराती है. फिलहाल, गिरफ्तार आरोपियों को अग्रतर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है” – राकेश कुमार, प्रभारी, आरपीएफ
यह भी पढ़े
भाजपा ने कौडियां में चलाया महाजनसंपर्क अभियान
नौ साल बेमिसाल के तहत बीजेपी ने चलाया जनसंपर्क अभियान
पुलिस टीम पर हमला मामलों में फरार दंपति हुए गिरफ्तार
रघुनाथपुर में शव मिलने से मची सनसनी,शव की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस
Emergency 1975: क्या आपतकाल आमजनों के लिए दो धारी तलवार थी?
सीवान नगर में भगवान जगन्नाथ की निकली भव्य रथ यात्रा।
मित्र के सुखद दांपत्य जीवन की कामना करता हूँ- अजय सिंह सिसोदिया