पानी के लिए मचा हाहाकार, नल जल योजना के तहत लोगों को नहीं मिल रही पीने की पानी
ग्रामीणों ने किया मुखिया के बिरुद्ध प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
नल जल योजना सरकार के महत्वाकांक्षी योजना है।जिसके तहत लोगों को शुद्ध पानी पीने को मिलती है।प्रखण्ड के धर्मपुरजाफ़र पंचायत स्थित गोसी अमनौर गांव के वार्ड नम्बर 12 में कई माह से नल जल का पानी नही टपक रहा।जिससे ग्रमीणों में काफी आक्रोस है।
तपती गर्मी में लोगो को पीने के पानी नही नही मिलने से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को मुखिया के बिरुद्ध प्रदर्शन किया।महिलाएं से लेकर पुरुषों तक विरोध जताया है।
बताया जा रहा है कि नल लगे हुए 5 वर्ष बीत गया है लेकिन अभी तक नल से पानी नहीं आ रहा है।हमलोग बस्ती में रहने वाले गरीब असहाय लोग है पैसा के अभाव में चापाकल नही लगा सकता,गर्मी में दूर दूर से पानी लाकर पीने को मजबूर है।आस पास के गांव में नलजल से पानी मिलता है पर यहा नही।जिसको लेकर लोग परेशान हैं, सरकार चाहे लाख दवा कर ले, लेकिन नल जल योजना के तहत हर घर पीने के पानी नहीं पहुंच रहा है।
नलजल के टँकी तो लगा है, लेकिन नल में पानी नहीं पहुंच रहा है। लोग टकटकी लगा बैठे हैं कि कब नल से पानी निकलेगा। इस संबंध में वार्ड सदस्य मनीष कुमार मालाकार का कहना है कि नल जल के काम मुखिया जी के माध्यम से हुआ है।दबंगई से चेक पर हस्ताक्षर करा लिया जाता था।दबंगो को आगे रख आधा अधूरा कार्य कराया गया है,पैसा बंदरबाट का आरोप लगाया है।इन्होंने कहा कि जब से काम हुआ है तभी से अभी तक नल से पानी नहीं आ रहा है।
कई बार पीआरओ से शिकायत किया लेकिन कोई फायदा नही हुआ।प्रदर्शन करने वालो में शारदा देवी,मालती कुँअर,सुषमा देवी,रीता देवी,लक्ष्मण दास, अभिषेक रंजन,चंद्रिका ठाकुर,अमरनाथ भगत,दीपक भगत,लाल बाबू भगत,सुनीता देवी,अनिता देवी,समेत दो दर्जन से अधिक शामिल थे।इधर मुखिया संजय साह ने आरोप को बेबुनियाद बताया।
यह भी पढ़े
पानापुर की खबरें * प्रखंड कमिटी की बैठक में विभिन्न मुद्दो पर हुई चर्चा
कटिहार जंक्शन पर आरपीएफ ने यात्रियों के मोबाइल उड़ाते दो आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया
भाजपा ने कौडियां में चलाया महाजनसंपर्क अभियान
नौ साल बेमिसाल के तहत बीजेपी ने चलाया जनसंपर्क अभियान
पुलिस टीम पर हमला मामलों में फरार दंपति हुए गिरफ्तार
रघुनाथपुर में शव मिलने से मची सनसनी,शव की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस
Emergency 1975: क्या आपतकाल आमजनों के लिए दो धारी तलवार थी?
सीवान नगर में भगवान जगन्नाथ की निकली भव्य रथ यात्रा।
मित्र के सुखद दांपत्य जीवन की कामना करता हूँ- अजय सिंह सिसोदिया