प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षिकों की समस्याओं पर हुई चर्चा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला मुख्यालय स्थित निराला नगर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई सीवान के कार्यकारी अध्यक्ष पंचानंद मिश्र की अध्यक्षता में प्रखंड से लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक रविवार को हुई । बैठक में साइंस किट, मैथ कीट , तथा पुस्तकालय क्रय उपरांत जिला कार्यक्रम अधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान द्वारा जारी पत्र पर विशेष चर्चा साथ ही साथ राज्य स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा आए दिन पत्र निर्गत कर शिक्षको के दोहन/शोषण पर आक्रोश व्यक्त की गई।
अंचलाधिकारी महाराजगंज द्वारा जिला प्रशासन के आदेश को नही मानना जो प्राथमिक विद्यालय कन्या बंगरा के संदर्भ में हैं, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रधान सचिव विश्वमोहन कुमार सिंह ने बताया कि क्रय करने के पश्चात उक्त राशि की उपयोगिता प्रखंड संसाधन केंद्र के माध्यम से जिला को भेजी जा चुकी है बावजूद जिला का शिक्षा विभाग अपनी जिद पर अड़ा हुआ है जो प्रकृति न्याय के विरुद्ध है।
फणिंद्र मोहन सिन्हा , विक्रमा पण्डित, शिव सागर सिंह ने कहा कि इस मामले पर सुनवाई हेतु संगत कागजातो के साथ न्यायालय पटना में याचिका दायर किया जाना जरूरी है। जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय कन्या बंगरा महाराजगंज के भूमि के जमाबंदी के लिए विद्यालय के प्रधान शिक्षक द्वारा आवेदन २०२१में दिया गया था लेकिन अब तक विद्यालय के भूमि का न जामाबंदी किया ना ही सीमांकन और फिर जिला प्रशासन द्वारा जारी किए आदेश पर कोई असर नहीं होता।
जयचंद प्रसाद, अनिरुद्ध सिंह, असगर अली ने बताया कि प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह की नेतृत्व में उच्च न्यायालय पटना में याचिका दायर किया जाय जिसे सर्व सम्मति से स्वीकार कर उन्हे अधिकृत किया गया।
बैठक में मुख्यत धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, बीरेंद्र सिंह, विनय कुमार सिंह, योगेंद्र तिवारी, जितेंद्र सिंह, शशि भूषण पाण्डेय, फिरोज हैदर, अनिल कुमार सिंह, राधे श्याम सिंह, संजीव कुमार पाण्डेय, सुनील कुमार सिंह, जाहिद हुसैन, चठू राम, जीउत हरिजन , मुस्ताक अली, कृष्णानंद गौड़, विश्वनाथ प्रसाद सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
पानापुर की खबरें * प्रखंड कमिटी की बैठक में विभिन्न मुद्दो पर हुई चर्चा
कटिहार जंक्शन पर आरपीएफ ने यात्रियों के मोबाइल उड़ाते दो आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया
भाजपा ने कौडियां में चलाया महाजनसंपर्क अभियान
नौ साल बेमिसाल के तहत बीजेपी ने चलाया जनसंपर्क अभियान
पुलिस टीम पर हमला मामलों में फरार दंपति हुए गिरफ्तार
रघुनाथपुर में शव मिलने से मची सनसनी,शव की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस
Emergency 1975: क्या आपतकाल आमजनों के लिए दो धारी तलवार थी?
सीवान नगर में भगवान जगन्नाथ की निकली भव्य रथ यात्रा।
मित्र के सुखद दांपत्य जीवन की कामना करता हूँ- अजय सिंह सिसोदिया