एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजी कर रहा था दारोगा का बेटा, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गोरखपुर, एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से जालसाजी करने वाले दारोगा के बेटे को चौरी चौरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से दो एटीएम कार्ड और 8600 रुपये भी बरामद किए। आरोपित खजनी क्षेत्र के कोठा गांव के अविनाश कुमार को पुलिस ने न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी चौरी चौरा के अनुसार जालसाज के पिता सीआइएसएफ में दारोगा हैं।
ये है पूरा मामला
18 जून को चौरी चौरा के शत्रुघ्नपुर टोला बनरहवा के रहने वाले रमेश यादव भोपा बाजार चौराहे पर एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पैसा निकाल रहे थे। इस दौरान एक युवक भी एटीएम के पास पहुंचा और मदद के बहाने वह रमेश का एटीएम कार्ड बदल लिया। इसी दिन उसने एटीएम से 40 हजार रुपये भी निकाले।
मोबाइल पर मैसेज आने के बाद पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर देते हुए शिकायत की। पुलिस केस दर्ज करने के बाद सीसी कैमरे की मदद से आरोपित के कार की पहचान की। इसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़े
पटना सिटी से अपहृत युवक उत्तर प्रदेश से बरामद, एक किडनैपर गिरफ्तार
शिक्षक पुत्र शिवम ने नीट परीक्षा पास कर परिवार का नाम किया गौरवान्वित
ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी महाराज के आदेशानुसार आद्य भगवत्पाद के टूटे विग्रह को ढका गया
प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षिकों की समस्याओं पर हुई चर्चा
पानी के लिए मचा हाहाकार, नल जल योजना के तहत लोगों को नहीं मिल रही पीने की पानी
स्वतंत्रता जी महाराज के 76वें जन्मोत्सव पर 2100 कुंडीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ का होगा आयोजन