छींकते ही होमगार्ड जवान की हो गई हार्ट अटैक से मौत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
मंगलवार को हार्ट अटैक से एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई।जिसके बाद परिजनों व पुलिसकर्मियों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। मृतक 54 वर्षीय होमगार्ड जवान अली हसन महादेवा स्थित डीआरसीसी में पदस्थापित था।प्राप्त जानकारी के मुताबिक अली हसन सिसवन थाना क्षेत्र के भागर के रहने वाले थे जो वर्तमान में शहर के कागजी मुहल्ले में अपनी मकान में रहते थे।मंगलवार कि सुबह खाना खाकर वह अपनी ड्यूटी के लिए ले जा रहे थे।
होमगार्ड कार्यालय में अपने वाहन खड़ी कर डीआरसीसी कार्यालय में ड्यूटी करने के लिए चले गए।डीआरसीसी में वह अपने ड्यूटी पर तैनात थे।तब तक अचानक 10:35 बजे उन्हें छींक आया और सीने में दर्द हुई इसके बाद वही वह गिर पड़े और मूर्छित हो गए।जिसके बाद अनन फानन डीआरसीसी के पदाधिकारियों व मौजूद अन्य लोगों द्वारा उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
वही मौत होने की सूचना पदाधिकारियों जिला समादेष्टा पदाधिकारी रवि कुमार रूद्र को दिया जहां होमगार्ड जवान शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे और नगर थाने के सहयोग से पोस्टमार्टम कराकर शव होमगार कार्यालय लाया गया जहां एसडीपीओ फिरोज आलम और जिला समादेष्टा पदाधिकारी रवि कुमार रूद्र के द्वारा सलामी दी गई।जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया।इधर मौत के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया।
छः वर्ष और बची थी नौकरी
जिला समादेष्टा कार्यालय में मौजूद जवानों ने बताया कि रिजवान अली हसन की नौकरी और 6 वर्ष ही बची थी।आज सुबह वह अपने स्कूटर कार्यालय में लगाकर ड्यूटी करने चले गए और वही हाईटेक के दौरान उनकी मौत हो गई।मौत के बाद विभाग में शोक की लहर है ।वही अधिकारी व जवानों द्वारा दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धाजली सभा भी की गई.
——————–
एक महीने पहले ही विदेश गया था पुत्र
परिजनों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक अली हसन का पुत्र परिवार का पालन पोषण के लिए एक महीना पहले ही विदेश गया था।इधर जैसे ही परीजनो ने पुत्र को पिता की मौत की सूचना दी तो वह दहाड़ मार कर रोने लगा. वही अली हुसैन की 3 पुत्रियां भी हैं जिनकी शादी हो गई है ।इधर अली हुसैन की मौत के बाद श्रद्धांजलि सभा के दौरान सभी जवानों उसकी आंखों से आंसू छलक उठे।
यह भी पढ़े
मांझी की खबरें : हथियार का भय दिखा तीन अपराधियों ने मोटरसाइकिल लूटा
कालाजार को खत्म करने के लिए सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध