भगवानपुर हाट की खबरें : तीन दिन पहले युवक शिलांग से घर के लिए चला अब तक नहीं पहुंचा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
भगवानपुर गांव के महादलित टोला का एक युवक शिलांग से तीन दिन पहले अपने घर के लिए चला था लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी अपने घर नहीं पहुंचा है।युवक के घर नहीं पहुंचने से स्वजन किसी अनहोनी की आशंका से चिंतित हो गए है।इसको लेकर बुधवार को युवक की माता रामकली देवी ने थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र मनोज राम की कुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।पुलिस को दिए आवेदन में महिला ने बताया है की उसका पुत्र 26 जून को फोन कर बोला की शिलांग से घर आने के लिए चल दिया है । अभी उसकी गाड़ी बिहार के किसी जगह पर रुका है । वह बहुत मुसीबत है । इतना कहने के बाद युवक का फोन कट गया।उसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा है।युवक के फोन बंद होने के बाद से स्वजन किसी अनहोनी के आशंका से परेशान है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भूमि विवाद में हुई मारपीट में प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के थाना क्षेत्र के सोंधानी निवासी बैकुंठ सिंह की पत्नी संगीता देवी के आवेदन
पर बुधवार को गांव के ही हरिकिशोर सिंह , सविता देवी , मंकेश्वर सिंह , सोनू
कुमार तथा जूही देवी के खिलाफ जमीनी विवाद में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
कराई गई है ।
आपसी विवाद में हुई मारपीट के मामले में 12 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
थाना क्षेत्र के सराय पडौली गांव में दो पक्षों में आपसी विवाद को ले हुई मारपीट के मामले
बुधवार को दोनो पक्षों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई । इस मामले में दोनो पक्ष के 12 लोगो
के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि जंग बहादुर यादव
के आवेदन पर धनु यादव , मीरा देवी , बाबूंती देवी , बबन देवी तथा खुशबू कुमारी केखिलाफ
एवं दूसरे पक्ष के मीरा देवी के आवेदन पर छोटे लाल यादव , अक्षय लाल यादव , जंग बहादुर यादव , बेबी देवी , राधिका देवी , सीमा देवी तथा प्रीति कुमारी के खिलाफ मारपीट करने का प्राथमिकी दर्जकी गई है ।
यह भी पढ़े
Chandrayaan-3 को ISRO 13 जुलाई को करेगा लॉन्च
पंद्रह दिवसीय समेकित पोषक तत्व प्रबंधन प्रशिक्षण के समापन पर प्रमाण पत्र हुआ वितरण
घुस लेते भवन निर्माण के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और थानाध्यक्ष को निगरानी ने किया गिरफ्तार
बरहिमा में चोरी की बुलेट से अपराध करने हेतु रेकी करने आए गोरेयाकोठी के दो अपराधी गिरफ्तार
थाने के बगल में मीट की दुकानों पर परोसी जा रही थी शराब, पुलिस ने दो को किया सील; पांच गिरफ्तार