पंद्रह दिवसीय समेकित पोषक तत्व प्रबंधन प्रशिक्षण के समापन पर प्रमाण पत्र हुआ वितरण
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
कृषि विज्ञान केंद्र में उर्वरक अनुज्ञप्ति हेतु 15 दिवसीय “समेकित पोषक तत्व प्रबंधन” विषय पर आयोजित चौथे बैच का प्रशिक्षण बुधवार को समापन समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर प्रधिक्षो के बीच प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी की अध्यक्षता में की गई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त कृषि निदेशक सारण संजय कुमार उपस्थित थे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने समारोह को संबोधित करते हुए सभी प्रतिभागियों को उर्वरक के लाइसेंस लेने के विभिन्न चरणों के बारे में बताया और साथ ही विभिन्न सावधानियों एवं नियम कानूनों के बारे में भी बताया जिससे उन्हें पालन करना है।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में बिहार एवं देश के विभिन्न हिस्सों से वैज्ञानिक सशरीर एवं ऑनलाइन जुड़े जो कि विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दी ।
प्रशिक्षण के प्रशिक्षक इंजीनियर कृष्ण बहादुर क्षेत्री ने इस प्रशिक्षण की रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि 12 प्रायोगिक सहित कुल 42 विषयों पर इन 15 दिनों में विभिन्न वैज्ञानिकों के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई । इसी अवसर पर बीडीओ भगवानपुर डॉ कुंदन कुमार , बीडीओ तरैया कृष्णा सिंह , सहायक निदेशक आलेख कुमार शर्मा आदि ने संबोधित किया । समारोह का संचालन शिवम् चौबे ने किया।
यह भी पढ़े
घुस लेते भवन निर्माण के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और थानाध्यक्ष को निगरानी ने किया गिरफ्तार
बरहिमा में चोरी की बुलेट से अपराध करने हेतु रेकी करने आए गोरेयाकोठी के दो अपराधी गिरफ्तार
थाने के बगल में मीट की दुकानों पर परोसी जा रही थी शराब, पुलिस ने दो को किया सील; पांच गिरफ्तार