उतरप्रदेश के अब तक के खास समाचार 

उतरप्रदेश के अब तक के खास समाचार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क-

 

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, अंतरराष्ट्रीय MSME के कार्यक्रम आगे बढ़ा रहे हैं- सीएम, 20 हजार करोड़ से ऋण वितरण – सीएम योगी, यूपी में बहुत व्यापक संभावनाएं हैं – सीएम योगी, पीएम मोदी की प्रेरणा से आगे बढ़ रहे हैं- सीएम, भारतीय पैकेजिंग संस्थान के साथ एमओयू- सीएम, ‘देवमाली भगवत में गोबर बायो प्लांट का लोकार्पण’, प्रयागराज के ग्राम मंदिर देवमाली भगवत में प्लांट, धारा उत्पादन केंद्र का भी CM ने लोकार्पण किया, यूपी का ODOP पूरे देश में एक उदाहरण – सीएम, हमको पहला यूनिटी मॉल बनाना चाहिए – सीएम, आज उत्तर प्रदेश रेवेन्यू सरप्लस राज्य है – सीएम, हमारे हर जनपद की अलग-अलग पहचान है- सीएम.

➡लखनऊ- 2 जुलाई को सोनेलाल पटेल की 74वीं जयंती , 74वीं जयती पर अपनादल एस दिखाएगी ताकत, गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम में शामिल होंगे, सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी रहेंगे मौजूद , इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होगा कार्यक्रम.

➡लखनऊ- अयोध्या में सोलर बोट चलाने की हो रही तैयारी, यूपी नेडा और पर्यटन विभाग के सहयोग से संचालन, यूपी नेडा और पर्यटन विभाग के बीच हुआ एमओयू, ऊर्जा मंत्री और पर्यटन मंत्री मौजूदगी में हुए हस्ताक्षर, अयोध्या में सरयू का किनारा सोलर से लैस होगा, सोलर बोट से धार्मिक स्थानों के कराई जाएगी सैर, पहले चरण में 17 बोट को चलवाने का प्रस्ताव, 30 सीटर सोलर बोट से होंगे अयोध्या धाम के दर्शन.

➡लखनऊ- बलिया के चर्चित खाद्यान्न घोटाले का मामला,कोटेदार रियाज अहमद को किया गया गिरफ्तार,खाद्यान्न घोटाले का तत्कालीन कोटेदार गिरफ्तार,EOW वाराणसी यूनिट ने किया गया गिरफ्तार,संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के तहत मिलना था लाभ,मजदूरी के बदले खाद्यान्न और पैसे देने की योजना थी,योजना के तहत कोटेदार ने 60 लाख का गबन किया था.

➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का बयान, उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है- राकेश सचान, यूपी तमाम संभावनाओं को लपेटे हुए है-राकेश सचान, MOU का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है-राकेश सचान, 20000 करोड़ वितरण किया जाएगा-राकेश सचान, 11 उत्पादों को प्रमाण पत्र दिया जा रहा है-राकेश सचान, ‘गोबर गैस प्लांट का लोकार्पण भी किया जा रहा.

➡लखनऊ- मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम का शुभारंभ, भोपाल से PM मोदी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया, सीएम योगी ने टीवी पर पीएम का संबोधन सुना, PM ने देशभर के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, सीएम आवास पर सीएम योगी ने संबोधन सुना.

➡लखनऊ- परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह के बर्थडे पर वितरण,सरकारी आवास से लोगों को हेलमेट वितरित किए,सैकड़ों लोगों को परिवहन मंत्री ने बांटे हेलमेट,उप परिवहन आयुक्त सुरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे,कार्यकर्ताओं के साथ परिवहन मंत्री ने केक काटा.

➡लखनऊ- यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान, लोगों तक सरकार की योजनाएं पहुंचाई जा रही-भूपेंद्र, महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा हैं- भूपेंद्र, ‘मेरा बूथ सबसे मज़बूत अभियान बहुत खास है’, इसके माध्यम से लोगों तक पहुंचने का प्रयास-भूपेंद्र, विपक्ष ने सिर्फ पटना में पिकनिक की है- भूपेंद्र, विपक्ष के पास अपनी कोई नीति नहीं है- भूपेंद्र

➡लखनऊ- मंडलायुक्त रोशन जैकब ने किया निरीक्षण, सुषमा हॉस्पिटल चौराहा,मटियारी चौराहे का निरीक्षण, निरीक्षण में अफसरों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, चौराहों पर अवैध अतिक्रमण कहीं ना दिखे-मंडलायुक्त, यातायात व्यवस्था सुगम बनाई जाए- रोशन जैकब, सुषमा हॉस्पिटल के पास मलबा हटाने के निर्देश दिए.

➡लखनऊ- एडीजी वीके सिंह को केंद्र में तैनाती मिली,CRPF के एडीजी बनाए गए विनोद कुमार सिंह,1994 बैच के IPS वीके सिंह को केंद्र में तैनाती,यूपी में एडीजी सुरक्षा हैं विनोद कुमार सिंह.

➡लखनऊ- वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु का हुआ निधन, सुन्नी मजलिस-ए-अमल के अध्यक्ष का निधन, मौलाना अब्दुल वली फारुकी का हुआ निधन, राजधानी के फहमीना हॉस्पिटल में ली आखिरी सांस.

➡फतेहपुर- लव जिहाद के आरोपी के घर चला बुलडोजर, मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की को प्रेम जाल में फंसाया था, मिलने के बहाने बुलाकर लड़की के साथ रेप किया था, लड़की के विरोध करने पर युवक ने ईंट से मारा था, इलाज के दौरान कानपुर में लड़की की मौत हुई थी, पुलिस ने आरोपी मुस्लिम युवक को किया गिरफ्तार, आरोपी के घर को लोगों ने गिराने की मांग की थी, बिंदकी क्षेत्र के फरीदपुर में गिराया जा रहा घर, VHP समेत कई संगठनों ने घर गिराने की मांग की थी.

➡आगरा – आगरा में झोलाछाप डॉक्टर लोगों का इलाज कर रहे, गोरखपुर के डॉ.की डिग्री पर चल रहे थे पैथोलॉजी, स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई के बाद हुआ खुलासा, 1 अस्पताल की ओटी और 2 लैब सील किए गए, सीलिंग की कार्रवाई कर खानापूर्ति में जुटा विभाग, झोलाछाप डॉ. कर रहे थे लैब की रिपोर्ट पर सिग्नेचर.

➡गोरखपुर- मंडलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन,कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही रहे मुख्य अतिथि,मंडल के समस्त जिलों से सैकड़ों किसान रहे मौजूद,DM ,CDO गोरखपुर, अन्य जिलों के अधिकारी रहे मौजूद,सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन में हुई गोष्ठी,खाद्यान्न के दृष्टिकोण से UP महत्वपूर्ण राज्य- मंत्री,खेती के वृद्धिकरण को लेकर थी गोष्ठी- मंत्री.

➡कुशीनगर- कुशीनगर में एक ही गांव के 3 बच्चे हुए लापता,आदित्य, सन्नी अपने चचेरे भाई के साथ गया थे साइकिल बनवाने,एक साथ तीन बच्चों के गायब होने से सनसनी,आदित्य के घर मिला एक पन्ने पर लिखा पत्र,पत्र में कहीं जाने की लिखी गई है बात,परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस,नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खोटही का मामला.

➡बुलंदशहर- खुर्जा में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम,कार्यक्रम में पहुंचे गौतमबुद्धनगर सांसद महेश शर्मा,सैकड़ों कार्यकर्ता पीएम के संवाद कार्यक्रम से जुड़े,चेयरमैन अंजना सिंघल,भगवान दास सिंघल रहे मौजूद,सत्य प्रकाश सिंह और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे,सांसद महेश शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से की बातचीत ,खुर्जा के एनआर मैरिज हॉल में कार्यक्रम आयोजित हुआ.

➡मेरठ- ईद पर सड़क पर नमाज का विरोध करेगा हिंदू संगठन,सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर हिंदू संगठन का एलान ,सड़क पर हुई नमाज, तो सड़कों पर पढ़ेंगे हनुमान चालीसा,सड़कों पर पढ़ेंगे सुंदरकांड और हनुमान चालीसा- सचिन ,बिना प्रशासन की अनुमति के हनुमान चालीसा पढ़ेंगे-सचिन ,पहले भी सड़कों पर पढ़ी गई थी नमाज- सचिन सिरोही,रोक के बावजूद ईद पर सड़क पर नमाज पढ़ने का आरोप.

➡मिर्ज़ापुर- VDO परीक्षा में सेंधमारी करने वालों को पुलिस ने पकड़ा, पुलिस ने सेंधमारी करने वाले परीक्षार्थी को भेजा जेल, मास्टर कार्ड, ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ा गया परीक्षार्थी, हवाई चप्पल में डिवाइस लगा साथी से पूछ रहा था जवाब, जौनपुर के जफराबाद का रहने वाला है परीक्षार्थी गौतम , शहर कोतवाली क्षेत्र के आर्य कन्या इंटर कॉलेज का मामला.

➡उन्नाव- पत्रकार को गोली मारने का मामला, आरोपियों की अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी, 3 दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है आरोपी, अंशु गुप्ता, दीपक सिंह को नहीं पकड़ पा रही पुलिस, पत्रकार मनु अवस्थी को मारी गई थी गोली, लखनऊ के अस्पताल में पत्रकार का इलाज जारी, उन्नाव कोतवाली के वांछित, बड़े अपराधी हैं दोनों.

➡मेरठ- ईद पर सड़क पर नमाज का विरोध करेगा हिंदू संगठन,सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर हिंदू संगठन का एलान,सड़क पर हुई नमाज, तो सड़कों पर पढ़ेंगे हनुमान चालीसा,सड़कों पर पढ़ेंगे सुंदरकांड और हनुमान चालीसा- सचिन,बिना प्रशासन की अनुमति के हनुमान चालीसा पढ़ेंगे-सचिन,पहले भी सड़कों पर पढ़ी गई थी नमाज- सचिन सिरोही,रोक के बावजूद ईद पर सड़क पर नमाज पढ़ने का आरोप.

➡नोएडा- सेक्टर 6 में किसानों की होगी महापंचायत, BKU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत होंगे शामिल, किसानों का नोएडा प्राधिकरण पर चल रहा धरना, किसानों की मांगों को लेकर राकेश टिकैत होंगे शामिल, दोपहर बाद राकेश टिकैत पहुंचेंगे धरना स्थल पर , सेक्टर 6 स्थित नोएडा प्राधिकरण पर होगी महापंचायत.

➡बदायूं- महिला ने देवरों पर लगाया मारपीट करने का आरोप, देवरों पर लगाया घर में घुसकर मारपीट का आरोप, पीड़िता ने पुलिस को रो-रो कर बताई पूरी दास्तान, पीड़िता ने कहा घर में नहीं रहने देते देवर और ससुर, कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने पुलिस को गांव भेजा, बिल्सी थाना के मिर्जापुर शोहरा गांव का मामला.

➡हमीरपुर- मामूली विवाद में दबंगों ने वृद्ध, उसकी पत्नी को पीटा, पति-पत्नी, पुत्र ने मिलकर लाठी-डंडों से की पिटाई, पीड़ित के दरवाजे खड़ी गाय को भगाने पर शुरू हुआ विवाद, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, सुमेरपुर थाना क्षेत्र के धर्मेश्वर बाबा इलाके का मामला.

➡देवरिया – प्रशासन ने पोखरी की जमीन से हटाया अवैध अतिक्रमण, 2006 से पोखरी की जमीन पर बनाया गया था मकान, बुलडोजर की सहायता से दोनों मकान को किया गया धराशाई, सलेमपुर तहसील क्षेत्र के डुमवलीया गांव का मामला.

➡लखीमपुर-पुलिस की लापरवाही से नाबालिग पर केस, एक ही परिवार के 3 नाबालिग पर केस, नाबालिग पर मारपीट समेत गंभीर धाराओं में केस, परिजनों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की, खीरी थाना पुलिस की लापरवाही से नाबालिग पर केस.

➡अलीगढ़- प्रॉपर्टी विवाद में दबंगों ने रिटायर्ड फौजी के साथ की मारपीट, रिटायर्ड फौजी ने दबंगों पर प्रॉपर्टी कब्जाने का लगाया आरोप, विरोध करने पर की मारपीट, मोबाइल छीना का लगाया आरोप, पीड़ित रिटायर्ड फौजी ने घटना की सूचना पुलिस को दी, लोधा थाना इलाके के केशवपुर जोफरी की घटना.

➡गोरखपुर- VDO परीक्षा में सेंधमारी करने वाले गिरफ्तार,सेंधमारी करने वाले परीक्षार्थियों को अरेस्ट किया,पुलिस ने 7 मुन्नाभाइयों को किया गिरफ्तार,आधार बेस चेकिंग के तहत पकड़े गए मुन्नाभाई,कैण्ट,कोतवाली क्षेत्र से पकड़े गए मुन्नाभाई.

➡नोएडा – किसान नेता राकेश टिकैत नोएडा प्राधिकरण पहुंचे,हजारों की तादात में किसान पहुंचे नोएडा प्राधिकरण,खुद ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे राकेश टिकैत प्राधिकरण,नोएडा प्राधिकरण पर चल रहे धरने में पहुंचे टिकैत,सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण पर चला रहा धरना.

➡बांदा- पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची दुष्कर्म पीड़िता,फरियाद लेकर SP कार्यालय पहुंची पीड़ित छात्रा,FIR होने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं,कोतवाली में 2 युवकों के खिलाफ दर्ज है मुकदमा,’आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देते हैं’,पीड़िता पर समझौता करने का बना रहे दबाव,’अश्लील वीडियो वायरल करने की देते हैं धमकी’,बांदा के नगर कोतवाली का मामला.

➡आगरा- आगरा में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस का छापा, कमरे में चल रहा था अवैध चिकित्सीय कार्य, महिला कर रही थी गर्भवती महिलाओं का इलाज, गर्भपात कराने की दवाइयां,सामान बरामद हुआ, कमरे को पुलिस की मौजूदगी में कराया गया सील, आगरा थाना एत्माद्दौला खलिआयी मंडी का मामला.

➡सोनभद्र- घर से गायब पिकअप चालक की हत्या का मामला, पुलिस ने हत्या में शामिल 4 लोगों किया गिरफ्तार, राबर्ट्सगंज के बघुआरी गांव का निवासी था युवक, एसपी की फटकार के बाद हरकत में आई थी पुलिस, पुलिस मृतक के शव की तलाश करने में जुटी, हत्यारों ने हत्या कर शव को मिर्जापुर में फेंका था, परिजनों ने पुलिस लाइन पहुंच कर किया हंगामा, पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया.

➡रामपुर- बिजली विभाग के एसडीओ से अभद्रता, अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, SDO ने 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया, स्वार थाने में 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, स्वार कस्बा का मामला, पुलिस जांच में जुटी.

➡हापुड़- बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही से हुआ हादसा, करंट की चपेट में आने से 3 पशुओं की मौत, बिजली विभाग के खिलाफ लोगों में आक्रोश , थाना हापुड़ देहात के इंद्रगढ़ी का मामला.

➡कानपुर- प्रशासन ने लगाई नो एंट्री, बिधनू में नो-एंट्री से घुसे भारी वाहन, हाईवे पर लगा 10KM लम्बा जाम, भीषण जाम खुलवालने में पुलिस जुटी.

➡रायबरेली- फायर बिग्रेड की गाड़ी ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार 2 लोग घायल,1 युवक लखनऊ रेफर, ऊंचाहार थाना क्षेत्र के जमुनापुर का मामला.

➡गाजियाबाद – रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं-1 पर EMU ट्रेन डिरेल, यात्रियों को उतारकर EMU शेड में जा रही थी ट्रेन, ट्रेन को पटरी पर लाने में जुटी इंजीनियरिंग सेक्शन.

➡मुजफ्फरनगर- मुठभेड़ में 1 चोर अरेस्ट,दूसरा फरार, चोर से 8 बाइक और तमंचा बरामद, शातिर चोर लुकमान को किया अरेस्ट, लूट,चोरी ,आर्म्स एक्ट के 2 दर्जन मुकदमे.

➡नैनीताल- पंगूट मार्ग पर बारिश के चलते भूस्खलन हुआ, पॉलिटेक्निक के पास किलबरी,पंगूट मार्ग का मामला, भूस्खलन के चलते 6 से ज्यादा गांवों का संपर्क टूटा, 6 से ज्यादा गांवों का संपर्क नैनीताल शहर से कटा.

➡दिल्ली- AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान,PM के 3 तलाक, UCC वाले बयान पर बोले ओवैसी,लगता है ओबामा की नसीहत को ठीक समझ नहीं पाए,क्या आप “हिन्दू अविभाजित परिवार” को खत्म करेंगे- ओवैसी,‘इसकी वजह से देश को हर साल 3064 करोड़ का नुकसान’,पसमांदा मुसलमानों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे- ओवैसी,दूसरी तरफ आपके प्यादे मस्जिद पर हमला कर रहे- ओवैसी,घरों पर बुलडोजर चल रहे, लिंचिंग से हत्या हो रही- ओवैसी,गरीब मुसलमानों की स्कॉलरशिप खत्म कर दी गई- ओवैसी,मोदी जी को पाकिस्तान के कानून से इतनी प्रेरणा क्यों- ओवैसी,कानून बनाना है तो मर्दों के खिलाफ बनाइये- ओवैसी,मर्द शादी के बाद पत्नी को छोड़कर फरार हो जाते हैं- ओवैसी.

➡भोपाल- 3 तलाक और UCC पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी, 3 तलाक की वकालत करने वाले वोट बैंक के भूखे हैं- PM, मुस्लिम बेटियों के साथ ये लोग अन्याय कर रहे हैं- पीएम , 3 तलाक से बहुत बड़ा नुकसान होता है – पीएम मोदी, अरमानों के साथ बेटी की शादी की जाती है – पीएम मोदी, शादी के बाद 3 तलाक देकर कोई निकाल दे तो बुरा लगता है- PM, पूरा परिवार बेटी की चिंता में दुखी हो जाता है – पीएम मोदी, मुस्लिम देशों में 3 तलाक बंद कर दिया गया – पीएम मोदी, मिस्त्र में सुन्नी ज्यादा हैं, वहां 3 तलाक बंद है – पीएम मोदी, 80-90 साल पहले मिस्त्र में 3 तलाक बंद हो गया- पीएम मोदी, 3 तलाक इस्लाम का जरूरी अंग तो क्यों बंद किया गया- PM, मुस्लिम बेटियों पर 3 तलाक का फंदा लटका था- पीएम मोदी, मेरी मुस्लिम बहन, बेटियां मोदी के साथ खड़ी हैं- पीएम मोदी, UCC के नाम पर मुस्लिमों को भड़काया जा रहा- पीएम मोदी, एक ही घर में अलग-अलग कानून से देश नहीं चलता- पीएम, संविधान में समान कानून की बात कही गई है- पीएम मोदी, वोट बैंक के भूखे लोग मुस्लिमों को भड़काते हैं- पीएम मोदी, पसमांदा मुस्लिम राजनीति के शिकार हैं – पीएम मोदी, मुस्लिमों के पिछड़ेपन के लिए विपक्ष जिम्मेदार- PM मोदी, सुप्रीम कोर्ट बार-बार UCC लाने के लिए कह रहा – पीएम, विपक्ष सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति जानता है – पीएम, हम किसी योजना में भेदभाव नहीं करते हैं- पीएम मोदी.

➡भोपाल- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान,इस बार BJP के घोर विरोधी दलों में बेचैनी है- पीएम,आपस में गाली देने वाले साष्टांग प्रणाम कर रहे- PM,‘जनता ने 2024 में BJP को वापस लाने का मन बनाया’,2024 में भाजपा की प्रचंड विजय तय है- पीएम मोदी,विपक्ष जनता को गुमराह करने का काम कर रहा- PM,विपक्ष भ्रष्टाचार, घोटालों की गारंटी है – पीएम मोदी,पटना में इन लोगों ने फोटोसेशन कराया- पीएम मोदी,बैठक में जो दल थे उनका इतिहास जानिए- PM मोदी,कांग्रेस ने अकेले लाखों करोड़ का घोटाला किया- पीएम,RJD पर हजारों करोड़ के घोटाले का आरोप है- पीएम,‘DMK पर सवा लाख करोड़ की संपत्ति बनाने का आरोप’,TMC पर 23 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप- पीएम,NCP पर 70 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप – पीएम,इन पार्टियों के पास घोटालों का ही अनुभव है – पीएम,विपक्ष के पास सिर्फ घोटाले की गारंटी है – PM मोदी,मोदी की भी एक गारंटी है,कार्रवाई की गारंटी – पीएम,चोर, लुटेरे पर कार्रवाई की गारंटी मेरी है – PM मोदी,‘जिन लोगों ने देश, गरीब को लूटा उनका हिसाब होगा’,कार्रवाई से बचने के लिए ये लोग एक हो रहे- पीएम,नरेंद्र मोदी का मतलब कार्रवाई की गारंटी- PM मोदी,घोटाले के कई आरोपी जमानत पर चल रहे हैं- पीएम,इन दलों के लोगों ने अपने परिवार का भला किया- PM,‘गांधी परिवार के बेटे-बेटी का विकास करना हो तो कांग्रेस को वोट दो’,मुलायम के बेटे का विकास चाहते हो तो सपा को वोट दो-PM,लालू परिवार का भला चाहते हैं तो RJD को वोट दें- पीएम,शरद पवार की बेटी का भला चाहते हो तो NCP को वोट दें- PM,KCR की बेटी का भला करना है तो उन्हें वोट दो – पीएम,‘आपको अपने बेटे-बेटी का भला करना है तो BJP को वोट दो’.

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!