Breaking

बाराबंकी की खबरें :  दरवेश पुर माइनर में टेल तक नहीं पहुंच पा रहा है पानी

बाराबंकी की खबरें :  दरवेश पुर माइनर में टेल तक नहीं पहुंच पा रहा है पानी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

 

दरियाबाद प्रखंड की समांतर शारदा सहायक नहर से संपर्क दरवेशपुर – माइनर की सफाई मानक के अनुरूप ना किए जाने के चलते टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिससे किसानों को धान की रोपाई व नर्सरी की सिंचाई करने में दिक्कतें आ रही हैं ।

बताते चलें कि विगत वर्षों दरियाबाद प्रखंड की समांतर शारदा सहायक नहर से संबद्ध दरवेश पुर माइनर की सफाई का कार्य हुआ था जिसमें मानक के अनुरूप सफाई न किए जाने के चलते आज ऐसी स्थिति आ गई है कि जब धान की रोपाई का समय चल रहा है तो ऐसे समय में टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिससे किसानों को अपने खेतों में धान की रोपाई करने में दिक्कतें आ रही हैं।
इस संबंध में आषुतोष राजकुमार आदि किसानों की माने तो माइनर में सारे मानकों की अनदेखी करके सफाई का कार्य विगत वर्षों कराया गया था जिसके चलते ऐसी समस्या बनी हुई है

 

तहसील प्रांगण में विचरण कर रहे है मवेशी

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

तहसील प्रांगण सिरौलीगौसपुर में दर्जनों सांड घूम रहे हैं जिम्मेदार लोग इन्हें गौशाला भेजे जाने की नहीं शुरू हुई कवायद ।

एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश है सार्वजनिक स्थलों सरकारी कार्यालयों एंव सड़कों पर घूमने वाले सांड गाय बछड़े आदि गौशालाओं में रखकर उनकी देख भाल की जाय। इस ओर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सड़कों पर सरकारी कार्यालयों के पास सांड सांड से आपस में भिड जातें सड़कों पर आने जाने वाले लोग इनकी चपेट में आकर घायल हो जाते हैं। बार एशोसियेशन सिरौलीगौसपुर के पूर्व अध्यक्ष सत्यनाम वर्मा ने ब्लाक प्रशासन एंव गौशाला संचालकों से मांग की है कि तहसील मुख्यालय पर घूम रहे दर्जनों सांडों को गौआश्रय स्थलों में पहुचाकर उनकी सेवा करें।

यह भी पढ़े

अपराधियों ने हथियार का भय दिखा स्‍वर्ण व्‍यवासायी को लूटा

UCC:क्या पूरा देश समान नागरिक संहिता की मांग कर रहा है?

भारत-मिस्र के संबंध, अवसर और चुनौतियाँ क्या है?

P.M मोदी ने संयुक्त राज्य अमेरिका की महत्त्वपूर्ण यात्रा की,कैसे?

जदयू की सांगठनिक बैठक में संगठन की मजबूती पर बल

Leave a Reply

error: Content is protected !!