मांझी की खबरें – गुडगांव में तीन मंजिला इमारत से गिरने से मजदूर की मौत
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
हरियाणा के गुड़गांव में काम करने के दौरान तीन मंजिला इमारत से गिरकर दाउदपुर नोनिया टोली के एक 35 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिवार में हाहाकार मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दाउदपुर नोनिया टोली निवासी छोटेलाल महतो का पुत्र उमेद महतो गुड़गांव में रहकर दो वर्षों से पेंटिंग का काम करता था।। जिससे उसके परिवार का भरण-पोषण होता था।
बुधवार के दिन वह एक तीन मंजिला इमारत पर वाल पेंटिंग कर रहा था। शाम को करीब पांच बजे नीचे उतरने के दौरान असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा और गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद पास में मौजूद लोग उसे उठाकर हॉस्पिटल ले जाते तबतक मौके पर हीं उमेद महतो की मौत हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते हीं मृतक के परिवार में चीख-पुकार मच गया। मृतक की माता कैलाश देवी व पत्नी रीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पिता छोटेलाल महतो बेटे की मौत की खबर से मर्माहत हैं। परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के छोटे भाई मुन्ना महतो गुरगांव पहुंच चुके हैं। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम समेत आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मृतक उमेद महतो के शव को गांव लाया जा रहा है।
ठनका गिरने से दो भैंसों की हुई मौत
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
माँझी प्रखंड के गोबरही पंचायत के गढ़वा टोला में बारिस के दौरान ठनका गिरने से दो भैंसों की हुई मौत घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को गरीबन यादव एवं दिनेश यादव के (दोनों सगे भाइयों की भैंस पास के चंवर में चर रही थी। बारिश के दौरान भैंस चंवर में ही थी।तभी अचानक चर रही भैस के शरीर पर ठनका गिरा जिससे मौके पर ही दोनों भैंसों की मौत हो गयी। घटना से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। लोगों ने बताया कि उक्त भैस के दूध बेचने से इनका घर परिवार का खर्चा चलता था मौके मौजूद कई लोगों ने सरकार से मुआवजे की माँग की। उक्त मौके पर सुरेन्द्र सिंह, योगी सिंह, बबन यादव, उमेश यादव व जितेंद्र सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
मांझी में रिमझिम बारिश के बीच मनाई गई बकरीद
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
मांझी। प्रखंड क्षेत्र में रिमझिम बारिश के बीच मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा हर्षोल्लास के साथ ईद उल अजहा (बकरीद) पर्व मनायी गई। सुबह में नहा-धोकर सैकड़ों की संख्या में बच्चे, बूढ़े व नवयुवक विभिन्न गांवों में स्थित ईदगाह में एकत्रित होकर नमाज अदा की और क्षेत्र में अमन-चैन व खुशहाली की अल्लाह से दुआएं मांगी। गढ़ बाजार जामा मस्जिद के इमाम ने बताया कि आज हीं के दिन पैगंबर हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम के द्वारा खुदा के खिदमत में अपने बेटे की कुर्बानी दी गई थी, लेकिन अल्लाह की मर्जी कुछ और हीं थी हजरत इब्राहीन द्वारा अपने बेटे की गर्दन पर चलाई गई छुरी एक दुंमा (भेड़ की एक प्रजाति) के गर्दन पर लगी और उनका बेटा अल्लाह का नाम लेते हुए खड़ा हो गया। इस परीक्षा में हजरत इब्राहिम साहब सफल हुए और उन्हें खुदा का दीदार भी हुआ। तब से यह पर्व मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं।
ताटम्बरी बाबा अपने नश्वर शरीर को छोड़ा
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण के माँझी प्रखण्ड के मझनपुरा स्थित गंगोपडायन मन्दिर परिसर में अवस्थित राम जानकी मन्दिर के पुजारी संत ताटम्बरी बाबा 70 वर्ष का गुरुवार को देहांत हो गया। मौके पर मौजूद रंजन सिंह तथा परमात्मा सिंह ने बताया कि सुबह पूजा पाठ से निव्रित होकर पुजारी बाबा अपने आसन पर पहुँचे तथा अचानक बेहोश हो गए। लोगों ने आनन फानन में उन्हें छपरा सदर पहुँचाया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आसपास के गांव के लोगों में बेहद लोकप्रिय संत के निधन की खबर मिलते ही अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मन्दिर परिसर पहुँचें संत राम प्रिय दास तथा परशुराम दास ने बताया कि शुक्रवार की सुबह ब्रम्हलीन संत की शोभायात्रा निकलेगी तथा दोपहर में उन्हें ससम्मान जल समाधि दे दी जाएगी। बताते चलें कि ब्रम्हलीन संत ताटम्बरी बाबा लगभग 50 वर्ष पहले नाव पर सवार होकर माँझी के दुर्गापुर पहुँचे थे।
बाद में गांव के लोगों के आग्रह पर आश्रम बना कर स्थानीय शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने लगे। लगभग 25 वर्षों बाद वे जिले के गौरा शिव मंदिर चले गए। हालाँकि वर्ष 2000 के आसपास संत गिरिधारी दास के ब्रम्हलीन होने के बाद से वे राम जानकी मंदिर पर बतौर पुजारी रहने लगे। गोपालन तथा हरिकीर्तन के शौकीन होने के चलते वे पशुपालकों व गायक मंडलियों में भी उनकी काफी पूछ परख थी।
यह भी पढ़े
प्रेरक प्रसंग : पुजारी को नेक काम का मिला इनाम, एक बार जरूर पढ़े
बकरीद पर्व पर मशरक के विभिन्न ईदगाह में पढ़ी गयी नमाज, मढ़ौरा एसडीओ और डीएसपी रहें मौजूद
विशम्भरपुर थाना अंतर्गत वाहन जाँच के क्रम मे चोरी की दो मोटरसाईकिल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार