Breaking

भगवानपुर हाट की खबरें : जदयू पंचायत कार्यकारणी की बैठक में सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा

भगवानपुर हाट की खबरें : जदयू पंचायत कार्यकारणी की बैठक में सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

एक दिन में आठ पंचायतों में हुई बैठक

श्रीनारद मीडिया,  एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):

महाराजगंज विधान सभा क्षेत्र के भगवानपुर प्रखंड के आठ पंचायतों में गुरुवार को प्रदेश द्वारा निर्देशित पंचायत स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक हुई । जिसमें बड़कागांव,सराय पड़ौली,मोरा खास, बिठू ना,मिरजुमला,महमदपुर, ब्लहा एराजी,शंकरपुर आदि पंचायतों में बैठक की गई । बैठक में महाराजगंज विधान सभा क्षेत्र के प्रभारी ओमप्रकाश सेतु एवं पूर्व विधायक हेम नारायण साह भी मौजूद रहे । बैठक में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा प्रदेश के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों पर चर्चा किया गया । इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष लक्षण देव सिंह पटेल, पूर्व सरपंच बागेश्वर प्रसाद,पंकज साह, संतोष चौहान, मनीष कुशवाहा, अशोक सिंह, अशोक ठाकुर,गोपाल प्रसाद, संतोष कुशवाहा, बिक्रमा पंडित,संजय ठाकुर, अवधेश पटेल, अर्जुन प्रसाद,विपिन गुप्ता,अनीता देवी, राधामोहन भगत, दिनेश गुप्ता, आदि लोग उपस्थित थे ।

 

वायुमंडल के तापमान में गिरावट आने से मौसम हुआ सुहाना

श्रीनारद मीडिया,  एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
एक महीने से भीष्म गर्मी का दंश झेल रहे लोगो को बुधवार से राहत मिला है । वायुमंडल के
तापमान में गिरावट आने से मौसम काफी सुहाना हो गया है । जून माह में तो गर्मी के कारण आम जन जीवन काफी परेशानहो गया था । लोग घरों से बाहर निकलने से परहेज करने लगे थे ।
गर्मी के कारण पेड़ पौधे , बाग बगीचे , साग सब्जी के फसल झुलस गए थे । हरियाली पर ग्रहण लग गया था लेकिन बुधवार से मौसम काफी सुहाना हो गया है । आसमान में काले काले बादल मंडराने लगे है । रुक रुक कर वर्षा का फुहारा भी गिरना शुरू हो गया है । पुरवा हवा भी तेज चल रहा है । मौसम में आई बदलाव को देख किसान भी खुश नजर आने लगे है । किसानों में धान की खेती के प्रति आश जग गई है । किसान कम अवधि वाले धान का बिचड़ा डालने के लिए नर्सरी की तैयारी में जुट गए है । वैसे जरूरत के अनुसार बारिश नही होने से किसान मूसलाधार बारिश का इंतजार कर रहे है । किसान मनिंद्र सिंह , अशोक रस्तोगी , संजय सिंह
ने बताया कि जब तक जोड़ों से बारिश नही होती तब तक मक्का , अरहर , सोयाबीन की खेती करना संभव नही है । उन्होंने बताया कि इस मौसम में धान के बिचड़े को राहत मिल रहा है ।
कृषि विज्ञान केंद्र की वरिष्ट वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने बताया कि मौसम में तापमान गिरा है । अच्छी बारिश होने के लक्षण है । किसान जलवायु के अनुसार कृषि पर बल दें ।

 

मारपीट के मामले में आरोपित सहित दो गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया,  एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):

थाना क्षेत्र के रामपुर कोठी निवासी राज किशोर को ए एस आई बली राय ने एक मारपीट के मामले में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया । इसके आलावा भीखमपुर गांव के एक शराब तस्कर
चंदन राम को भी गिरफ्तार किया गया है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनो
आरोपितों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया । उन्होंने बताया कि मारपीट के आरोपित राज किशोर सिंह पर गांव के ही राज देव उपाध्याय द्वारा मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी ।

 

यह भी पढ़े

मांझी की खबरें – गुडगांव में तीन मंजिला इमारत से गिरने से मजदूर की मौत

प्रेरक प्रसंग   :  पुजारी को  नेक काम का  मिला इनाम, एक बार जरूर पढ़े

बकरीद पर्व पर मशरक के विभिन्न ईदगाह में पढ़ी गयी नमाज, मढ़ौरा एसडीओ और डीएसपी रहें मौजूद

बिहार के बेटे को मिली केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी, वीके सिंह बने CRPF के एडीजी; गृह विभाग में दे चुके हैं सेवा

विशम्भरपुर थाना अंतर्गत वाहन जाँच के क्रम मे चोरी की दो मोटरसाईकिल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!