पानापुर की खबरें : ईट चिमनी मैनेजर से लूट मामले में एक गिरफ्तार 

पानापुर की खबरें : ईट चिमनी मैनेजर से लूट मामले में एक गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बगडीहा गांव स्थित एक चिमनी पर धावा बोलकर मजदूरों के साथ मारपीट करने ,ट्रैक्टर एवं जेसीबी मशीन को क्षतिग्रस्त करने एवं चिमनी के मैनेजर से लाखों रुपये लूट लेने के मामले में नामजद एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया .गिरफ्तार युवक खजूरी गांव निवासी अरविंद महतो बताया जाता है .

मालूम हो कि गत 5 जून की रात असामाजिक तत्वों ने बगडीहा गांव स्थित  स्टार ईंट उद्योग  पर धावा बोल लाखो रुपये लूट लिए थे .इस मामले को लेकर चिमनी के मैनेजर पचहत्तर गांव निवासी राहुल कुमार यादव ने स्थानीय थाने में अरविंद महतो सहित श्रीमहतो ,संग्राम महतो ,पशुराम महतो ,दीपक महतो के अलावे बीस पच्चीस  अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी .

 

पच्चीस लीटर शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

स्थानीय थाने की पुलिस ने धेनुकी बिंद टोली में छापेमारी कर पच्चीस लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया .गिरफ्तार धंधेबाज इसी टोले का अरुण भगत बताया जाता है .थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज को न्यायालय भेज दिया गया है .

 

बारिश के कारण विद्युत आपूर्ति ठप्प

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

शुक्रवार की अहले सुबह से हो रही बारिश के कारण ठप्प विद्युत व्यवस्था प्रखंड के कोंध ,भोरहा एवं बसहिया पंचायतों में अबतक बहाल नही हो पायी है जिससे आमलोग परेशान है .बताते चले कि प्रखंड के आठ पंचायतों में विद्युत आपूर्ति धेनुकी पावर सबस्टेशन से होता है जबकि शेष तीन पंचायतों में निकटवर्ती तरैया प्रखंड के उसरी चांदपुरा पावर सबस्टेशन से बिजली की आपूर्ति होती है .शुक्रवार की अहले सुबह से ठप्प बिजली व्यवस्था धेनुकी पावर सबस्टेशन से दोपहर बारह बजे से बहाल हो गयी है लेकिन चांदपुरा पावर सबस्टेशन से अबतक विद्युत सेवा बहाल नही हो पाया है जिस कारण लोग परेशान है .

यह भी पढ़े

सड़क के बीच जलजमाव होने से आक्रोशित व्‍यवसायियों व ग्रामीणों ने सड़क के बीच धान की रोपनी कर किया प्रदर्शन

रघुनाथपुर : उर्वशी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पड़ा छपा,रेडियोलॉजिस्ट गायब

संत ताटम्बरी बाबा के ब्रम्हलीन होने पर अंतिम यात्रा निकाली गयी

सड़क दुर्घटना में व्यवसायी सहित दो लोग गंभीर रूप से हो गये जख्मी

काशी में महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा गुरुपूर्णिमा

इंद्रदेव हुए खुश बारिश से किसानों के चेहरे खिले, आम जनमानस को मिली गर्मी से राहत

कलश यात्रा के साथ अद्वैत शिवशक्ति परमधाम पीठ डुहा में गुरु-पर्वोत्सव शुरू

Leave a Reply

error: Content is protected !!