हीरो बाइक एजेंसी का ताला काटकर चोरों ने चुरायी लाखों रुपये की संपत्ति

हीरो बाइक एजेंसी का ताला काटकर चोरों ने चुरायी लाखों रुपये की संपत्ति

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मुख्यमार्ग के परमा मोड़ स्थित जय बजरंगबली हीरो एजेन्सी का गैस कटर से ताला काटकर अज्ञात चोरों ने गुरुवार में 25,700 रुपये नगद समेत लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली।

बताया जाता है कि चोरों ने पहले बगल की दुकान सोनू ट्रेडर्स की छत काटकर वहां पांच हजार रुपये की चोरी की। फिर उसी छत से जय बजरंगबली हीरो बाइक की एजेंसी की छत पर चढ़ गये। फिर पिछले दरवाजा का ताला और घुंडी गैस कटर से काट दिया।उसके बाद चोर एजेन्सी में घुस गये,जहां बिलिंग काउन्टर पर रखे हुए एचपी कम्पनी का लैपटॉप एवं उसका चार्जर, रियलमी का मोबाईल नम्बर- 9060731861 व उसका चार्जर, गल्ला में रखा हुआ 25, 700 रूपये चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी।

चोरों ने एजेंसी में घुसते ही सीसीटीवी कैमरे को मोटे कागज से ढक दिया,ताकि किसी तरह का फूटेज सामने नहीं आये। इधर बड़हरिया थाना क्षेत्र के भलुआं गांव निवासी और जय बजरंगबली हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी के मालिक जितेन्द्र कुमार सिंह ने चोरी के मामले में थाने में आवेदन दिया है।

उन्होंने आवेदन में कहा कि 29 जून की शाम करीब छह बजे एजेन्सी को अपने स्टॉफ द्वारा सुरक्षित बन्द करवाकर घर चले गये। 30 जून को करीब नौ बजे दिन में उनके चचेरे भाई मनीष कुमार सिंह और स्टाफ राजेश प्रसाद द्वारा जब एजेन्सी खोला गया तो गल्ले से 25,700 रुपये,लैपटॉप, मोबाइल, चार्जर आदि सामानों के साथ मोटरसाइकिल की 30 बैट्री भी गायब पायी गयी।

चोरी की घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे पीएसआई राहुल तिवारी ने मामले की छानबीन के तहत स्टाफ और अन्य दुकानदारों से पूछताछ की। वही एजेंसी मालिक जीतेंद्र कुमार सिंह उर्फ चुन्नू सिंह ने इस संबंध में पुलिस को आवेदन दिया है।चोरी की इस घटना से परमा मोड़ के दुकानदारों में दहशत व्याप्त है।

यह भी पढ़े

नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत गिनायी गयी उपलब्धियां

मशरक की खबरें :   छत पर सो रही युवती से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को फेसबुक पर धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, लिखा था विवादित पोस्ट

सड़क के बीच जलजमाव होने से आक्रोशित व्‍यवसायियों व ग्रामीणों ने सड़क के बीच धान की रोपनी कर किया प्रदर्शन

रघुनाथपुर : उर्वशी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पड़ा छपा,रेडियोलॉजिस्ट गायब

संत ताटम्बरी बाबा के ब्रम्हलीन होने पर अंतिम यात्रा निकाली गयी

सड़क दुर्घटना में व्यवसायी सहित दो लोग गंभीर रूप से हो गये जख्मी

काशी में महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा गुरुपूर्णिमा

इंद्रदेव हुए खुश बारिश से किसानों के चेहरे खिले, आम जनमानस को मिली गर्मी से राहत

कलश यात्रा के साथ अद्वैत शिवशक्ति परमधाम पीठ डुहा में गुरु-पर्वोत्सव शुरू

Leave a Reply

error: Content is protected !!