बारिश का असर थाना भवन पर पड़ा, खपरैल छत टूट कर लटका
थाना भवन में बैठ कर काम करना जान जोखिम में डालना साबित होगा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
वैसे तो भगवानपुर थाना हर संसाधन के अभाव का अभिप्राय माना जाता है । अब तक यह
थाना पूरी तरह से प्राचीन काल के थाना के स्वरूप में खड़ा अपना कर्तव्य निर्वहन कर रहा है ।
वर्तमान में थाना में पुलिस पदाधिकारी हो , जवान हो अथवा आम लोग हो । इस भाड़े के थाना भवन में काम करना जान जोखिम में डालने के बराबर हो गया है । जिस भवन में अपने स्थापना काल से यह थाना स्थापित हुआ । उसी समय से यह भाड़े के एक खपरैल मकान चल रहा है । यह मकान भी अंग्रेजों के जमाने के बनाए गए है । कभी इस मकान में निलहा साहेब अंग्रेज रहा करते थे । यह भवन अपने जरूरत के सभी कमियों का हमेशा दंश झेलता रहा है । जर्जर इस भवन में ही हाजत , मलखाना , अधिकारी कक्ष , कंप्यूटर कक्ष , संचिका आदि किसी तरह से मौसम से बचा बचा कर रखा जाता है ।
गुरुवार से लगातार हो रही मानसून की पहली बारिश का शिकार यह थाना भवन हो गया । गुरुवार की रात में ही इस भवन का बाहरी भाग का खपरैल वाला बरामदा टूट कर लटका गया जो कभी भी गिर सकता है । जिस बाहरी भाग का बरामदा टूट कर लटक गया है ।
उसी भाग में कैदी हाजत , ओडी अधिकारी के बैठने , महिला हेल्प डेस्क , थानाध्यक्ष को बैठने की जगह , ठीक पीछे कंप्यूटर कक्ष , सिरिस्ता रूम आदि अवस्थित है । जिस स्थित में यह भवन है । वह कभी भी गिर सकता है । जिससे जान माल की भारी क्षति होने की संभावना है । यह थाना वर्ष 1979 में इसी भवन में स्थापित हुआ । जो अब तक चल रहा है । इस स्थिति में भी ओडी अधिकारी ए एस आई बीर बहादुर सिंह टूटते छत के नीचे बैठ काम करते देखे गए ।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुराना भवन होने के कारण टूट रहा है । उन्होंने कहा कि इसे ठीक कराने की व्यवस्था की जाएगी । नया थाना भवन बहुत जल्द बनकर तैयार हो जाएगा ।
यह भी पढ़े
बैंक अधिकारी का कर्मियों एवं ग्राहकों ने उपहार भेट कर किया विदाई
नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत गिनायी गयी उपलब्धियां
मशरक की खबरें : छत पर सो रही युवती से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को फेसबुक पर धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, लिखा था विवादित पोस्ट
रघुनाथपुर : उर्वशी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पड़ा छपा,रेडियोलॉजिस्ट गायब
संत ताटम्बरी बाबा के ब्रम्हलीन होने पर अंतिम यात्रा निकाली गयी
सड़क दुर्घटना में व्यवसायी सहित दो लोग गंभीर रूप से हो गये जख्मी
काशी में महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा गुरुपूर्णिमा
इंद्रदेव हुए खुश बारिश से किसानों के चेहरे खिले, आम जनमानस को मिली गर्मी से राहत
कलश यात्रा के साथ अद्वैत शिवशक्ति परमधाम पीठ डुहा में गुरु-पर्वोत्सव शुरू