पटना DM ने 3 साल से जमे पदाधिकारियों को किया इधर से उधर
7 जुलाई से पहले ऐसा करने का दिया आदेश
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
पटना के डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने जिले के विभिन्न शाखाओं, विभिन्न कोषागार, अनुमंडलों, प्रखंडों एवं अंचल कार्यालयों में तीन वर्ष या अधिक समय से कार्यरत कर्मियों का तबादला किया है। DM कार्यालय की ओर से जारी सूचना में कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित स्थानान्तरण एवं पदस्थापन नीति तथा प्रक्रिया के तहत जिला-स्तरीय समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में तबादला किया गया है।
इममें अपर समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता (आपदा प्रबधंन)-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, जिला स्थापना शाखा, अपर जिला दण्डाधिकारी (सामान्य) सहित सबंधित शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारी और प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा, प्रभारी पदाधिकारी जिला स्थापना शाखा शामिल हैं।
एक राजस्व कर्मचारी का भी तबादला किया गया
पटना समाहरणालय स्थित विभिन्न शाखाओं, पटना जिला स्थित विभिन्न कोषागारों, अनुमण्डलों, प्रखंडों एवं अचंलों में तीन वर्ष या अधिक समय से कार्यरत 124 क्लर्क को स्थानान्तरित करते हुए नए कार्यालयों में प्रतिनियुक्त किया गया।
डीएम ने कहा कि जिले में तीन वर्ष या अधिक समय से कार्यरत एक राजस्व कर्मचारी का तबादला किया गया है। डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि स्थानान्तरित कर्मियों को 7 जुलाई से पहले नवपदस्थापित कार्यालयों में योगदान हेतु विरमित करना सुनिश्चित करेगें
यह भी पढ़े
समस्तीपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बच्ची को किया बरामद
Titanic Wreckage:13000 फीट की गहराई में छिपे हैं टाइटैनिक के कई राज
भारत की आर्थिक वृद्धि के लिये MSME क्षेत्र का महत्त्व क्या है?
ग्राम्शी का अमल का दर्शन/फिलॉसफी ऑफ प्रैक्सिस क्या है?
बिहार के 13 जिलों में 2 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने कहा- सावधानी बरतें