बड़हरिया के कुख्यात अपराधी सद्दाम की गिरफ्तारी को लेकर खुद निकल पड़े सिवान एसपी 

बड़हरिया के कुख्यात अपराधी सद्दाम की गिरफ्तारी को लेकर खुद निकल पड़े सिवान एसपी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सावना गांव निवासी सह कुख्यात अपराधी सद्दाम हुसैन के घर शुक्रवार की देर रात्रि में सिवान एसपी  शैलेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी की गई।हालांकि पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही कुख्यात अपराधी सद्दाम फरार था।छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने उसके घर के प्रत्येक कमरे तथा आसपास के इलाकों में सघन तलाशी ली।पुलिस टीम को उसके घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ।

अचानक हुई छापेमारी के दौरान भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं जवान को देखकर गांव के लोगों में हड़कप मच गया।तथा पूरे गांव में तरह-तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।छापेमारी में पहुंचे सिवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा को लेकर लोग अपने अपने मुताबिक चर्चा करने से बाज नहीं आ रहे थे।

यहां बताते चले कि इन दिनों बड़हरिया थाना क्षेत्र के सावना गांव का रहने वाला कुख्यात अपराधी सद्दाम हुसैन सिवान तथा सीमावर्ती जिले के लिए काफी सिरदर्द बना हुआ है।जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।इसके बावजूद भी वह पुलिस पकड़ से बाहर है।

हालांकि सिवान एसपी   शैलेश कुमार सिन्हा का दावा है कि उसे हर हाल में गिरफ्तार कर लिया जाएगा।वहीं विश्वस्त सूत्रों की माने तो उसके बार-बार के ठिकाना बदलने से छापेमारी टीम में लगे पुलिस पदाधिकारियों को कुख्यात अपराधी सद्दाम का सही ढंग से लोकेशन नहीं मिल पा रहा है।जिसकी वजह से उसकी गिरफ्तारी में विलंब हो रही है।

एसडीपीओ सदर फिरोज आलम ने बताया कि सद्दाम रंगदारी,लूट सहित अन्य मामलों में वांछित अभियुक्त है वह अभी फरार चल रहा है।जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी की गई। लेकिन सद्दाम पुलिस के हाथ नहीं लगा।वहां अपने घर से फरार था।

वहीं पुलिस उसके अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की लेकिन कुछ बरामद नहीं हुआ। एसडीपीओ सदर फिरोज आलम ने बताया बताया कि हर बात पर सद्दाम फायरिंग कर दहशत फैलाने में माहिर है।

यहां बताते चलें कि सिवान एसपी  शैलेश कुमार सिन्हा बड़हरिया के कुख्यात अपराधी सद्दाम के घर छापेमारी के बाद क्षेत्र के कई संदिग्ध इलाकों का भी अपने स्तर से मुआयना भी किया।इस दौरान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा बड़हरिया थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों को अपने स्तर से कई अति आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।बड़हरिया से छापेमारी के बाद एसपी   शैलेश कुमार सिन्हा का काफिला सिवान लौट आया।

यह भी पढ़े

सोलर लाइट से गांव की गलियों में होगी रौशनी:राशि भुगतान के 6 महीने के अंदर लगाना जरूरी, एजेंसी पर होगी कार्रवाई

गोरखपुर में किराने की दुकान पर मिला सरकारी दवाओं से भरा गत्ता, शराबियों की जांच करते समय पुलिस ने किया बरामद

गया के ब्लाक परिसर में पसरा सन्नाटा : एक दर्जन से अधिक सीओ और प्रभारी सीओ का हुआ तबादला

हमीरपुर में जालसाजी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

समान नागरिक संहिता पर कानून बना तो यह संविधान का सम्मान होगा,कैसे?

बिहार पुलिस अकादमी में दीक्षांत समारोह: 2020 बैच के 213 सार्जेंट मेजर ने पासिंग आउट परेड में लिया भाग

अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के प्रति नारीवादी दृष्टिकोण क्या है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!