Breaking

गया के ब्लाक परिसर में पसरा सन्नाटा : एक दर्जन से अधिक सीओ और प्रभारी सीओ का हुआ तबादला

गया के ब्लाक परिसर में पसरा सन्नाटा : एक दर्जन से अधिक सीओ और प्रभारी सीओ का हुआ तबादला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

अधिकरियों ने नहीं संभाला है पदभार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

गया प्रखंड के सीओ और प्रभारी सीओ के तबादले का आदेश आते ही, जिले के प्रखंड परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है। ब्लाक के विभिन्न काउंटरों पर अक्सर भीड़-भीड़ रहा करती थी। वहीं शनिवार को बिल्कुल सन्नाटा पसरा हुआ है। चूंकि तबादले का आदेश देर रात ही सार्वजनिक हुआ था, इस वजह से किसी भी ब्लाक में नए सीओ और प्रभारी ने कार्यभार नहीं संभाला है। न ही किसी ने एक दूसरे को चार्ज ही दिया है।

अधिकारियों ने नहीं संभाला है पदभार
जून महीने के अंतिम दिन सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर अंचलाधिकारी का स्थानांतरण और पदस्थापना किया गया है। इसी कड़ी में प्रभारी अंचलाधिकारी विनोद कुमार सिंह को मानपुर अंचल का सीओ के रूप में स्थानांतरित किया गया । मानपुर के निवर्तमान प्रभारी अंचलाधिकारी अनुज कुमार को शिवसागर (रोहतास)।

राम कुमार रमन बोधगया,धर्मदेव चौधरी शेरघाटी,महेंद्र कुमार शुक्ला कोच,निभा कुमारी आमस, संजय कुमार झा बारहचट्टी, मुन्ना प्रसाद टेकारी, शिवशंकर राम गया सदर, रजनीकांत डोभी, स्मिता कुमारी गुरूआ और अवधेश कुमार सिंह को वजीरगंज का प्रभारी अंचलाधिकारी के रूप में स्थानांतरित किया गया है वहीं कई राजस्व पदाधिकारी को प्रभारी अंचल पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया है।

पृथा कुमारी को सीओ मोहड़ा, श्वेता कुमारी को टनकुप्पा, कोशिका कुमारी को परैया, अलका अनु को अतरी ,रजनीश चंद्र राय को खिजारसराय का प्रभारी सीओ बनाया गया है। तबादले के बाद क्षेत्र में जारी चर्चाओं की माने तो नए सीओ सार्वजनिक संपत्ति मसलन नदी, पहाड़, आहर, तालाब, पोखर में किए गए अवैध अतिक्रमण से निजात दिला पाती है या फिर पूर्व की तरह किसी प्रभावशाली, भूमि माफियाओं के चंगुल में फंस कर रह जाते हैं।

यह भी पढ़े

हमीरपुर में जालसाजी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

समान नागरिक संहिता पर कानून बना तो यह संविधान का सम्मान होगा,कैसे?

बिहार पुलिस अकादमी में दीक्षांत समारोह: 2020 बैच के 213 सार्जेंट मेजर ने पासिंग आउट परेड में लिया भाग

अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के प्रति नारीवादी दृष्टिकोण क्या है?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!