डॉक्टर्स डे पर सम्मानित किए गए डॉ अशरफ अली सहित अन्य चिकित्सक
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के तरवारा रोड स्थित गरीब हॉस्पिटल, बड़हरिया में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शनिवार को आयोजित इस सम्मान समारोह में बीडीसी सदस्य समीउल्लाह अंसारी उर्फ छोटे बाबू ने डॉ अशरफ अली व डॉ शाईका नाज को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि चिकित्सक लोगों के प्राणों की रक्षा करते हैं।ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि धरती इस भगवान को हम सम्मानित करें. ये हमारे जीवन की रक्षा करते हैं. बीडीसी सदस्य छोटे बाबू नज कहा कि डॉ अशरफ अली ने कोरोना काल में अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों के प्राणों की रक्षा की,वह काबिलेतारीफ है।
उन्होंने खुद कोरोना संक्रमित रहते दूसरों की जान बचायी थी। एक सच्चा चिकित्सक का अपना बखूबी धर्म निभाया था। सम्मान से अभिभूत डॉ अशरफ अली ने कहा कि जब तक मरीज से लगाव नहीं होगा, तब तक चिकित्सक पूरी तरह से अपने कार्य को संपादित नहीं कर सकता।
इस मौके सामाजिक कार्यकर्ता रियासत अली,नजरे आलम, पिंटू गिरि, महताब तौआब, टुनटुन यादव, अजीत यादव,,शमशेर अली उर्फ शेरा भाई, नूरशीद आलम,आमिर आजम, राजेंद्र यादव, सुनील कुमार, संटू शर्मा आदि शामिल थे।
यह भी पढ़े
चिकित्सक दिवस के अवसर पर युवा क्रांति रोटी बैंक ने किया पौधा रोपण, भोजन वितरण
सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़ा नक्सली, बैग में तलाशी के दौरान मिला हथियारों का जखीरा; कोर्ट में किया पेश
रघुनाथपुर : नवयुवक कांवरिया संघ का 18 वां जत्था देवघर के लिए रवाना
सीवान : एम्बुलेंस व बाइक की टक्कर में रघुनाथपुर निवासी बाइक सवार की दर्दनाक मौत
बड़हरिया के कुख्यात अपराधी सद्दाम की गिरफ्तारी को लेकर खुद निकल पड़े सिवान एसपी