सरयू नदी मेंं डूबने वाली लड़की का नहीं मिला शव
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
सीवान जिले के सिसवनख्थाना क्षेत्र में ग्यासपुर सरयू नदी में शनिवार की सुबह कुदकर डुबने वाली छात्रा का दूसरे दिन भी पता नहीं चल सका।
प्रशासन व गोताखोरों की संयुक्त टीम ने नाव व स्टीमर से घटना के समय से हीं नदी मे सर्च अभियान चला रही हैं ,लेकीन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी नदी में लापता छात्रा का कही पता नहीं चल सका है।
सीओ सतीश कुमार ने बताया कि घटना स्थल से दोनों तरफ नदी में दो दो किलोमीटर तक नदी की धारा में छात्रा की तलाश की गई, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली हैं।
बताया गया कि ग्यासपुर गांव निवासी लालबाबू खान की 17 वर्षीय पुत्री खुश्बू शनिवार की सुबह करीब 10 बजे इंटर कॉलेज में एडमिशन कराने को बोल कर अपने घर से निकली थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छात्रा साइकल से करीब 11 बजे वह टोला पुर जाने वाली सड़क के सामने स्थित सरयू नदी बांध पर पहुंच कर सरयू नदी में छलांग लागा दी थी।ऐसी संभावना जताई जा रही है कि नदी के तेज बहाव में वह दुर ब बह गई होगी।
यह भी पढ़े
जानें आखिर क्यों शादी के बाद फूलने लगते हैं महिलाओं के हिप्स
डॉक्टर्स डे पर सम्मानित किए गए डॉ अशरफ अली सहित अन्य चिकित्सक
चिकित्सक दिवस के अवसर पर युवा क्रांति रोटी बैंक ने किया पौधा रोपण, भोजन वितरण
रघुनाथपुर : नवयुवक कांवरिया संघ का 18 वां जत्था देवघर के लिए रवाना