मेरा बेटा निर्दोष, जहां बुलाया जाएगा हाजिर हो जाएंगे’ बोले शमीउल्लाह के पिता
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
दरभंगा जिला के बहेरा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार को रेड की। इस रेड में NIA की टीम ने छोटकी बाजार से मोहम्मद हबीबुल्लाह के बेटे शमीउल्लाह को हिरासत में ले लिया। शमीउल्लाह से पूछताछ करने के बाद पीआर बांड भरवाकर एनआईए ने उसे छोड़ दिया है।
इस पूरे मामले पर शमीउल्लाह के पिता हबीबुल्लाह ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश में किराए का मकान लेकर दर्जी का काम करते हैं। शमीउल्लाह की पढ़ाई उत्तर प्रदेश से ही हुई है। उन्होंने बताया कि वो पिछले तीन साल से पटना के फुलवारीशरीफ स्थित मदरसा में रहकर पढ़ाई कर रहा था। शमीउल्लाह चार भाई है। उसमें ये दूसरे नंबर का है। उन्होंने कहा कि हम लोग गरीब परिवार से हैं। मेरा बेटा शमीउल्लाह निर्दोष है। जब भी, जहां भी उसे बुलाया जाएगा, वो हाजिर हो जाएगा
जरूरत पड़ने पर फिर से शमीउल्लाह को बुलाया जाएगा: NIA
इस छापामारी का नेतृत्व कर रहे NIA के इंस्पेक्टर राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जरूरत पड़ने पर शमीउल्लाह को फिर से बुलाया जाएगा। इसके लिए उसे नोटिस दिया गया है। हालांकि पूछताछ में मिली जानकारी को बताने से इंस्पेक्टर राजेश कुमार मिश्रा ने इनकार कर दिया।
अरबी भाषा में ट्रांसलेट करता था शमीउल्ला
बताया जाता है कि शमीउल्लाह अरबी भाषा का अच्छा जानकार है। वो अरबी भाषा में ट्रांसलेट करने का काम करता था। सूत्रों के मुताबिक NIA की टीम ने शमीउल्लाह से बहेरा थाना पर भी कुछ ट्रांसलेट करवाकर देखा। उसने काफी तेजी से ट्रांसलेट कर दिया। इस छापेमारी को लेकर बहेड़ा से लेकर बेनीपुर तक चौक चौराहों पर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
यह भी पढ़े
France Riots:नाहेल की मौत के बाद फ्रांस में क्यों भड़की हिंसा?
France Riots:दंगों के लिए सोशल मीडिया जिम्मेदार है-फ्रांसीसी राष्ट्रपति
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की स्थापना दिवस को लेकर बैठक
मेरे लिए कोई नई बात नहीं, फिर से पार्टी को करूंगा खड़ा-शरद पवार
भगवानपुर हाट की खबरें: किसान सलहकारो की अनिश्चितकालीन हड़ताल से कृषि पर पड़ रहा असर